लांजी। ऑनलाइन पढ़ाई से वंचित गरीब बच्चों के लिए इन दिनों शिक्षा विभाग का मोहल्ला क्लास काफी मददगार साबित हो रहा है। लगभग डेढ़ साल से स्कूल बंद रहने के कारण बच्चों की पढ़ाई से मन पूरी तरह उचट गया था। अब मोहल्ला क्लास से लंबी गैप के बाद बच्चे शिक्षा से जुड़ने लगे हैं। बच्चे के माता पिता भी मोहल्ला क्लास लगाने में शिक्षकों की मदद कर रहे हैं। बच्चों की पढ़ाई बाधित होने पर विकल्प के रूप में सरकार ने आनलाइन पढ़ाई शुरू की, लेकिन बिना स्मार्ट फोन वाले बच्चे इसका लाभ नहीं उठा सके। पढ़ाई से वंचित बच्चों के लिए मोहल्ला क्लास शुरू होना किसी वरदान से कम नहीं है। अब हर गांव में ऐसे बच्चे अपने घर के समीप ही शिक्षा ग्रहण कर पा रहे हैं। पहली कक्षा से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों को उनके मोहल्ले में ही जाकर गुरुजी रोज दो से तीन घंटा पढ़ा रहे हैं। ग्रामीण स्तर पर मोहल्ला पाठशाला के लिए ग्राम प्रधानों एवं बच्चों के माता-पिता की मदद ली जा रही है।
घर बैठे मिल रही है बच्चों को शिक्षा
तहसील लांजी के सरकारी स्कूलों के माध्यम से मोहल्ला कक्षाएं चलाई जा रही हैं। यह घर में ऊब रहे बच्चों के लिए काफी कारगर साबित हो रहा है। मोहल्ला कक्षा के जरिए नौनिहालों को घर बैठे शिक्षा मिल रही है। स्कूलों में शिक्षकों की एक टीम गठित कर इस योजना को फलीभूत किया जा रहा है।अबलांजी प्रखंड के सभी गांव में मोहल्ला कक्षाएं चलाई जा रही हैं। समय.समय पर इसकी मानीटरिंग बीआरसी द्वारा किया जाता है।
शारीरिक दूरी का रखा जा रहा ख्याल
नौनिहालों को कोरोना संक्रमण की खतरे से बचाने के लिए मोहल्ला क्लास में शिक्षकों द्वारा शारीरिक दूरी के अनुसार बैठाया जाता है। मोहल्ला क्लास के लिए खुली जगह का चयन कर बच्चों को पढ़ाया जा रहा है।
अभिभावकों की सहमति से क्लास का संचालन
भानुटोला पंचायत में मोहल्ला क्लास का संचालन कर रहे उत्क्रमित मध्य विद्यालय भानुटोला के शिक्षक महेश हनोते ने बताया कि मोहल्ला क्लास का संचालन अभिभावकों की सहमति से गांव में किया जा रहा है। जो बच्चे मोहल्ला क्लास में पढ़ाई करने आते हैं, उनके अभिभावकों से सहमति लेकर ही उन्हें क्लास में बैठाया जाता है। उन्होंने बताया कि मोहल्ला क्लास में अभिभावकों और युवाओं का भी शिक्षकों को सहयोग मिल रहा है।अभिभावक भी शिक्षकों के इस पहल की सराहना करते हुए अपने बच्चे को मोहल्ला क्लास भेज रहे हैं। गांव के गरीब छात्रों को पठन.पाठन से जोडऩे के लिए मोहल्ला पाठशाला शुरू की गई है और बच्चों को कोरोना गाईडलाईन का भी पालन करवाया जा रहा हैं ।
إرسال تعليق