चंडीगढ़। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बुधवार को इस बात से इनकार किया कि पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में सेंध लगी है। उनका बयान तब आया है जब एमएचए ने पीएम मोदी की पंजाब रैली रद्द होने के बाद राज्य को जिम्मेदारी तय करने के लिए कहा था। उन्होंने कहा कि बठिंडा से फिरोजपुर तक सड़क मार्ग से यात्रा करना पीएम का अंतिम समय का फैसला था। चन्नी ने कहा, ‘शुरुआत में उन्हें हवाई यात्रा करनी थी, लेकिन यात्रा की योजना आखिरी समय पर बदल दी गई।’ चन्नी ने कहा कि भाजपा राजनीतिक कारणों से पंजाब सरकार पर आरोप लगा रही है। उल्लेखनीय है कि बठिंडा से हवाई मार्ग से जानी का कार्यक्रम था मगर आखिरी समय पर सड़क मार्ग से जाने का फैसला किया गया।
पीएम मोदी की सुरक्षा में सेंध से इंकार, पंजाब के सीएम चन्नी ने ‘आखिरी समय में योजना में बदलाव’ को ठहराया दोषी
अक्षर सत्ता
0
إرسال تعليق