100 साल से मुफ्त की ऑक्सीजन देता था पीपल का पेड़
एक तरफ सीएम शिवराज रोज पेड़ लगा रहे और यहाँ खुलेआम हो रही पेड़ों की कटाई
लांजी। ग्राम कुल्पा के शासकीय घासमद की भूमि पर लगे बुजुर्ग पीपल के पेड़ पर कुल्हाड़ी चलाकर काट दिया गया। 100 साल से मुफ्त की ऑक्सीजन देने वाले पीपल के पेड़ पर पर्यावरण के कातिलों को जरा भी रहम न आया। खबर मिलते ही सरकारी महकमा जागा और पंचनामा की खानापूर्ति कर ली गई। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखने की जहमत नहीं उठाई गई। इस कार्रवाई को देखकर सिर्फ यही कहा जा सकता है, 'रंज लीडर को है आराम के साथ' जैसी स्थिति है।
लांजी तहसील अंतर्गत महाराष्ट्र बॉर्डर पर बसे ग्राम कुल्पा में मिडिल स्कूल हाई स्कूल व ग्राम पंचायत भवन के सामने रोड किनारे लगभग 100 साल पुराना विशालकाय पीपल का वृक्ष जो धार्मिक श्रद्धा का प्रतीक माना जाता है ग्राम कुल्पा के शासकीय घास मद की भूमि पर लगा हुआ था। गर्मी के दिनों में पीपल के पेड़ के नीचे रहागीर आराम करने रुका करते थे। जिसे ग्राम कुल्पा निवासी निर्मल दास पिता पुनाराम कर्राहे जाति लोधी द्वारा अपने स्वार्थ सिद्ध करने व उक्त पेड़ के नीचे की भूमि पर कब्जा करने की नियत से उक्त पेड़ को जड़ से काट कर उसे नष्ट कर दिया है। वहीं उक्त वृक्ष को काटने के लिये राजस्व विभाग एवं वन विभाग किसी प्रकार की कोई अनुमति भी नहीं ली गई।
इस मामले की जानकारी ग्रामीणों ने तहसीलदार लांजी आर.पी मार्को को दी। जानकारी मिलने पर तहसीलदार द्वारा मौके का निरीक्षण करने व कार्रवाई करने हेतु हल्का पटवारी सचिन राजपूत, कोटवारों को साथ लेकर पर पेड़ काट रहे निर्मल दास पिता पुनादास व ग्रामीणों के समक्ष पंचनामा कार्रवाई कर अग्रिम कार्रवाई हेतु तहसीलदार लांजी को सौंपा।
इनका कहना है
हमेें ग्रामीणों के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कुल्पा में 100 वर्ष पुराना वृक्ष पीपल का वृक्ष था, उसे काटा गया है। पीपल का वृक्ष जिसे वृक्षों का राजा का कहा जाता है उसे काटने के लिए किसी भी व्यक्ति द्वारा हमारे कार्यालय से अनुमति नहीं ली गई। बिना अनुमति के काटना अपराध के संज्ञान में आता है। हमारे द्वारा जिस व्यक्ति ने वृक्षों को काटा है। उसके ऊपर प्रकरण तैयार कर कार्रवाई की जाएगी।
आर.पी. मार्को, तहसीलदार लांजी
एक टिप्पणी भेजें