बालाघाट : तस्करी के लिए रखी गई दो ट्रक सागौन की लकड़ी बरामद

फाइल फोटो 

बालाघाट। वन परीक्षेत्र सामान्य लांजी के अंतर्गत तस्करी के लिए सागौन और सागौन और साजा की कीमती लकड़ी बरामद की गई है। यह लकड़ी दो-तीन साल पहले काटी गई थी। लांजी क्षेत्र में के अंतर्गत देवर बोली और नालेझरी में सक्रिय महाराष्ट्र की लकड़ी तस्कर गैंग इस लकड़ी को बेचने की फिराक में थी। वन विभाग ने वन परिक्षेत्र अधिकारी पूर्व लांजी शिशुपाल अहिरवार के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए डेढ़ से दो ट्रक लकड़ी बरामद की है। इसकी कीमत लाखों में बताई जाती है। लांजी के अंतर्गत देवर बोली और नालेझरी में महाराष्ट्र की लकड़ी तस्कर गैंग काफी अरसे से सक्रिय है। वन अमले को सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई कर मौके से सागौन और साजा के लट्ठे बरामद किए गए। इन लड़कों को दो-तीन साल पहले अवैध रूप से बेचने के लिए तस्करों ने काटा था बताया जाता है कि इन तस्करों ने क्षेत्र में अपने अतिक्रमण करके अपने ठिकाने बना रखे थे हालांकि समय-समय पर वन विभाग अपनी कार्रवाई करता था लेकिन पिछले कई साल से वन विभाग इस मामले में सुस्ती बरत रहा था। हालांकि इस मामले में वन विभाग की सांठगांठ से इनकार नहीं किया जा सकता क्योंकि जो लकड़ी बरामद हुई है। उसकी कीमत लाखों में है। फिलहाल इस मामले में कार्यवाही की जा रही है। वन विभाग का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। 

Post a Comment

أحدث أقدم