बु्ल्ली बाई ऐप केस की मास्टरमाइंड मुख्य आरोपी महिला को पुलिस ने हिरासत में लिया


मुंबई। मुंबई पुलिस को ‘बुली बाई’ मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने ऐप के जरिए मुस्लिम महिलाओं की बोली लगवाने वाली मुख्य आरोपी को पकड़ा है। इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी एक 18 साल की युवती है जो इस कांड की मास्टरमाइंड बताई जा रही है। एएनआई के मुताबिक, आरोपी का नाम श्वेता सिंह है जिसे उत्तराखंड के रूद्रपुर से अरेस्ट किया है। उत्तराखंड पुलिस हेडक्वार्टर के अनुसार, फिलहाल मुंबई पुलिस श्वेता की ट्रांजिट रिमांड की प्रक्रिया को पूरी कर रही है, इसके बाद उसे मुंबई ले जाया जाएगा। गौरतलब है कि आरोपी पर ‘बुली बाई’ नामक ऐप को बनाने और इस पर बिना अनुमति के मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरों को पोस्ट कर का आरोप है। इस पर यह भी आरोप है कि इस ऐप के जरिए किसी एक विशेष जाति के महिलाओं पर अश्लील कमेंट्स करने का भी अवसर प्रदान करता था। पुलिस इस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है। 

इससे पहले भी हुई एक गिरफ्तारी
मंगलवार को इस मामले में मुंबई पुलिस ने बेंगलुरु से 21 साल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर विशाल झा को भी गिरफ्तार किया है। बिहार के निवासी झा से पुलिस ने कई घंटो तक पूछताछ किया और फिर 10 जनवरी तक रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, मुख्य आरोपी श्वेता सिंह और विशाल झा दोनों दोस्त हैं। इनकी दोस्ती सोशल मीडिया से ही हुई थी। युवती पर इस ऐप से जुड़े तीन अकाउंट हैंडल कर रही थी। इसके साथ ही इसका दोस्त विशाल 'खालसा सुप्रेमासिस्ट'  के नाम से भी खाता खोला था। ये लोग सिख संगठनों के नाम पर भी कुछ अकाउंट खोल रखे थे। इन पर आरोप है कि ये नाम बदल कर सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते थे। बता दें कि यह मामला तब सामने आया था जब एक महिला को उसकी फोटो इस ऐप पर देखी थी। इसके साथ उस ऐप पर महिला के बारे में अश्लील कमेंट्स भी किए गए थे। इस घटना की शिकायत जब पुलिस से की गई तो पुलिस हरकत में आई और फिर जांच शुरू हुई थी। 

विदेशी प्लेटफॉर्म से सूचना मांगने की हो रही है तैयारी
दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को ‘बुली बाई’ मामला अपनी ‘इंटेलीजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशन्स’ इकाई को सौंप दिया और वह ऐप के बारे में उसके विदेशी प्लेटफॉर्म से सूचना मांगने के लिए परस्पर कानूनी सहायता संधि प्रक्रिया के लिए मंजूरी लेने की योजना बना रही है। इर पर पुलिस ने बताया कि आईएफएसओ इकाई पिछले साल जुलाई में आए ‘सुली डील्स’ मोबाइल ऐप मामले की भी जांच कर रही है। इस मामले के बारे में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आईएफएसओ इकाई को मंगलवार को केंद्र से आपराधिक मामलों में परस्पर कानूनी सहायता संधि प्रक्रिया की मंजूरी मिल गई है। 

Post a Comment

أحدث أقدم