बालाघाट : बड़ों को मिला कंबल-रेडियो, बच्चों को स्कूली बैग-ज्योमैट्री बाक्स

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की अभिनव पहल 

लांजी। लांजी थाना अंतर्गत पुलिस चौकी देवरबेली में जी/123 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा कैम्प सुलसुली थाना लांजी में कोरोना प्रोटोकाल के गाईडलाईन का पालन कर सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान कंमाण्डेट कमलेश कुमार 123 बटालियन के मार्गदर्शन में सहायक कमाण्डेट अजय कुमार की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें  नस कटा जुनवानी एवं डेंडुनस्कट्टा के ग्रामीण भी सम्मलित हुए। 

कार्यक्रम के दौरान बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के द्वारा जरूरतमंद स्थानीय लोगों को कंबल, बर्तन, रेडियो, कपडे, स्वेटर, मच्छरदानी और मजदूरों और किसानों को गैंती-फावडा, घमेला, खिलाड़ियों को वालीबॉल नेट, फुटबॉल, बच्चों को स्कूली बैग ज्योमैट्री बाक्स, कापी आदि सामानों का वितरण किया। 

कार्यक्रम में कमांण्डेट कमलेश कुमार 123 बटालियन ने छात्रों को सभी विषयों पर मार्गदर्शन कर प्रेरित किया तथा राष्ट्र निर्माण में शिक्षा कि उपयोगिता पर जोर दिया गया। उनके द्वारा यह भी  कहा गया कि समाज में शांति और सद्भाव स्थापित करने के लिए केन्द्रीय रिर्जव बल की ओर से कि गई यह एक पहल है। इस कार्यक्रम में 103 बटालियन के अधिकारी एवं जवान मौजूद रहे। 

Post a Comment

और नया पुराने