जबलपुर| स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में संस्कारधानी को प्रथम पायदान पर लाने निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के द्वारा प्रतिदिन शहर का आकस्मिक निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का अवलोकन किया जा रहा है। निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने भी शहर के अनेक संभागों में पहुंचकर आकस्मिक रूप से सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सफाई व्यवस्था को मजबूत करने के लिए निगमायुक्त सुबह से ही सक्रिय रहते हैं और खुद ही फील्ड पर पहुंचकर सफाई सैनिकों से लेकर अन्य अधिकारियों और आम नागरिकों से व्यवस्था में सुधार लाने प्रतिदिन संवाद करते हुए उनसे फीडबैक ले रहे हैं। स्वच्छता सैनिकों से संवाद कर निगामयुक्त आशीष वशिष्ठ ने उनकी समस्याएं भी जानी एवं उनके निराकरण के लिए ठोस प्रयास किए जाने के निर्देश दिए। सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने आज संभाग क्रमांक 11, 13 और 14 में सफाई व्यवस्था का मुआयना किया, निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ की सक्रियता की चंहुओर सराहना हो रही है।
स्वच्छता के कार्यों में न हो लापरवाही
निगामयुक्त ने कहा है कि स्वच्छता के कार्यों में किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही न हो इसलिए वे खुद अधिकारियों के बीच पहुंचकर उन्हें प्रेरित कर रहे हैं। सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने के बाद निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों की प्रगति जानने तिलहरी भी पहुंचे।
शहरी गरीब परिवारों को पीएम आवास योजना का लाभ दिलाएं
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के परियोजनाओं को पूर्ण करने में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा है कि केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का संचालन किया जा रहा है, जिसके माध्यम से शहरी गरीबों को आवास आवंटित किया जाना है, इस कार्य में अधिकारी एवं कर्मचारी किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें एवं अधिक से अधिक शहरी गरीब परिवारों को इस योजना का लाभ दिलाएं।
एक टिप्पणी भेजें