बालाघाट : ओवरलोड ट्रकों ने हाईटेंशन लाइन को दूर तक घसीटा, सर्विस लाइन टूटी, गंभीर हादसा टला


लालबर्रा l समीपस्थ ग्राम पढ़रवानी में 21 जनवरी की शाम लगभग 7:30 बजे दो ओवरलोड धान से भरे हुए ट्रक धान खरीदी केंद्र से लोड करने के बाद परिवहन के लिए रवाना किए गए थे। जिसमें जिम्मेदारों द्वारा नियमों की अनदेखी कर ट्रकों में ऊपर तक इतनी छल्लियाँ लगा दीं गईं थीं कि ट्रकों की बोरिया शासकीय स्कूल के सामने मुख्य मार्ग पर लगी हाईटेंशन लाइन में फंस गईं, जिसे देखकर मौका स्थल पर उपस्थित लोग सहम से गए उन्हें लगा कि ऐसे में किसी दिन गंभीर हादसा हो सकता है।  इससे पहले लोग कुछ समझ पाते  दोनों ओवरलोड ट्रक  आगे हनुमान मंदिर के सामने जाकर एक सर्विस लाइन को टक्कर मार दी। जिससे सर्विस लाइन टूट गई। हालांकि, इसकी चपेट में कोई व्यक्ति नहीं आया नहीं तो दुर्घटना हो सकती थी। उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए लोगों ने दोनों ट्रकों को रोक लिया और उन्हें तुरंत सर्विस लाइन सुधारने के बाद जाने के लिए कहा और भविष्य में इतना ओवरलोड ट्रक गांव के अंदर से नहीं ले जाने की सलाह भी दी। वैसे भी गांव की सड़क की क्षमता इतने भारी भरकम ओवरलोड वाहन के लिए नहीं है। एक बात समझ में नहीं आती परिवहन विभाग के अधिकारी कर्मचारी अपनी जीप से ओवरलोड डंपर को चेक करते हुए दिखाई पड़ते हैं लेकिन उन्हें धान से भरे हुए ये ओवरलोड वाहन क्यों दिखाई नहीं पड़ रहे हैं। 

Post a Comment

और नया पुराने