कलेक्टर और एसपी ने किया तेंदूखेड़ा व करेली का पैदल भ्रमण
नागरिकों को कोरोना अनुकूल व्यवहार अपनाने दी समझाइश
नरसिंहपुर। कलेक्टर रोहित सिंह और एसपी विपुल श्रीवास्तव तेंदूखेड़ा और करेली के पैदल भ्रमण पर निकले। उन्होंने लोगों को कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर कोरोना अनुकूल व्यवहार अपनाने की समझाइश दी। साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 को देखते हुए अपने आसपास के परिवेश को साफ- सुथरा रखने का संदेश दिया। कलेक्टर ने कहा कि नागरिक मास्क लगायें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, साबुन- पानी/ सेनेटाइजर से हाथों को साफ करते रहें।
कलेक्टर ने कहा कि कोविड गाइड लाइन का पालन नहीं करने वालों पर जुर्माना लगाया जायेगा। जुर्माना लगाना स्थानीय प्रशासन का उद्देश्य नहीं है, बल्कि कोविड अनुकूल व्यवहार स्वेच्छा से अपनाने के लिए जागरूकता बढ़ाना है। यह कार्य स्वप्रेरणा से ही हो सकता है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे स्वच्छता की दिशा में सहयोग करें, ताकि नरसिंहपुर जिला को देश के 5 सर्वश्रेष्ठ जिलों में लाया जा सके। श्री सिंह ने कोविड एवं अस्वच्छता के खिलाफ जंग में सहयोग करने की अपील नागरिकों से की।
उन्होंने नागरिकों से अपील की कि सभी पात्र व्यक्ति कोविड- 19 की दोनों डोज आवश्यक लगवायें। साथ ही हेल्थ केयर वर्कर और फ्रंट लाइन वर्कर व 60 वर्ष से अधिक उम्र के रोग ग्रस्त वरिष्ठ नागरिक प्रिकॉशन/ बूस्टर डोज समय पर लगवायें।
भ्रमण के दौरान एसडीएम राजेश शाह, तहसीलदार, सीएमओ तेंदूखेड़ा व करेली, सीईओ जनपद, अन्य अधिकारी, पुलिस बल मौजूद रहा।
रोको- टोको अभियान के तहत तेंदूखेड़ा व करेली में बगैर मास्क के घूमने वाले लोगों एवं कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करने वाले दुकान संचालकों पर चालानी कार्रवाई की गई। भ्रमण के दौरान नागरिकों को नि:शुल्क मास्क भी वितरित किये गये। तेंदूखेड़ा में अधिकारियों ने भामा मार्ग एवं नगर के विभिन्न स्थानों और करेली में रेस्ट हाऊस से बरमान चौराहा तक पैदल भ्रमण किया।
भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने तेंदूखेड़ा व करेली में सड़कों पर घूमने वाले गौवंश को गौशाला में भिजवाने के निर्देश संबंधित सीएमओ को दिये।
إرسال تعليق