चंडीगढ़। भिवानी के डाडम माइनिंग क्षेत्र में पहाड़ खिसकने से हुए हादसे की गूंज नयी दिल्ली तक पहुंच गई है। नये साल के पहले दिन सुबह हुए इस हादसे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से नोटिस लिया है। शाह से इस घटना को लेकर सीएम मनोहर लाल खट्टर से फोन पर बात भी की और उन्हें बचाव कार्य तेजी से करवाने को कहा है। इधर, प्रदेश सरकार ने इस मामले की जांच का ऐलान किया है। गृह मंत्री अनिल विज ने भिवानी एसपी से भी बात की और सीएमओ (सिविल) सर्जन को अस्पतालों में घायलों को तुरंत उपचार मुहैया करवाने के आदेश दिए। भिवानी-महेंद्रगढ़ सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि मैंने इतना बड़ा हादसा आज तक नहीं देखा।
उन्होंने कहा कि बिना लापरवाही और गड़बड़ के यह हादसा नहीं हो सकता। खनन में गड़बड़ी छुपाई व दबाई जाती हैं। उनका कहना है कि अगर सरकार ने समय रहते कार्रवाई की होती तो यह हादसा न होता। धर्मबीर सिंह ने कहा कि वे इस बारे में मुख्यमंत्री से बात करेंगे ताकि निष्पक्ष जांच हो सके। धर्मबीर सिंह ने कहा कि कोई कितना भी बड़ा आदमी क्यों न हो, कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने यहां तक आरोप लगाया है कि ठेकेदारों द्वारा यहां बदमाशों को तैनात करके गड़बड़ करवाई जाती है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सरकार की नाक तले खुलेआम अवैध माइनिंग हो रहा है। इस धंधे में कई सफेदपोश भी शामिल हैं, जो करोड़ों रुपये कमा रहे हैं। सुरजेवाला ने कहा कि मुख्यमंत्री बताएं कि सरकार में इस हादसे की जिम्मेदारी कौन लेगा और इस पूरे घटनाक्रम की न्यायिक जांच करवाई जाएगी या नहीं। वहीं खनन एवं भूविज्ञान मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा, हमारी पहली प्राथमिकता मलबे में दबे हुए लोगों की जान बचाना है। इस दुर्घटना की जांच करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
गृह मंत्री अनिल विज ने ट्वीट करके बताया कि अभी तक इस हादसे में चार लोगों की मौत हुई है। गाजियाबाद ने नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एनडीआरएफ), मधुबन से एसडीआरएफ (स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स) के अलावा हिसार से आर्मी की एक यूनिट बचाव कार्य में जुटी है। सीएम इस मामले में पूरी जानकारी ले रहे हैं। उन्होंने सुबह ही डीसी से फोन पर बात कर उन्हें बचाव कार्यों में तेजी लाने को कहा। सीएम ने एनडीआरएफ व आर्मी टीम मौके पर भेजने के लिए संबंधित अधिकारियों से बात की।
शाह ने किया ट्वीट :
डाडम माइनिंग हादसे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट भी किया है। ट्वीट में कहा, ‘भिवानी में माइनिंग साइट पर लैंडस्लाइड से हुआ हादसा दुखद है। सीएम से बात की है। प्रशासन बचाव कार्यों में लगा है। अधिक से अधिक जान बचाना हमारी प्राथमिकता है। घायलों के शीघ्र ही स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’
एक टिप्पणी भेजें