बालाघाट : बिना मास्क घूमने वालों से वसूला गया जुर्माना


लांजी। तहसील लांजी में अनुविभागीय अधिकारी ज्योति ठाकुर तहसीलदार आरपी मोर्को मार्गदर्शन में रोको-टोको अभियान के तहत बिना मास्क घूमने वालों के ऊपर चालानी कार्यवाही की गई, जिसमें 17 व्यक्तियों से 1650  रुपये का का जुर्माना वसूल किया गया है। 
इस अभियान के अंतर्गत आम जन को सलाह दी गई कि कोविड की तीसरी लहर से बचने के लिए बगैर मास्क पहने घर से बाहर न निकलें। भीड़ वाले स्थानों पर न जायें और दो गज की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। इस कार्रवाई में लांजी परिषद से देवेंद्र भंडारकर, अशोक रामटेक्कर, नेकराम रामटेक्कर, समीम खान, सुरेंद्र ठाकरे  और थाने का पुलिस बल मौजूद रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post