बालाघाट : अजब विकास का गज़ब खेल, सड़क और नाली तोड़कर डाली जा रही है पाइप लाइन


क़िरनापुर। ग्राम पंचायत बम्हनगाँव में चल रहे जल जीवन मिशन की तहत नवीन पाइपलाइन विस्तारीकरण के कार्य के लिए ग्राम पंचायत से एनओसी नहीं दी गई है। प्रधानमंत्री सड़क योजना से बनी सड़क के साथ-साथ ग्राम पंचायत से बनाई गई सीसी नाली भी तोड़ी जा रही है। 

जनपद पंचायत क़िरनापुर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बम्हनगांव में जल जीवन मिशन के तहत नवीन पानी टंकी निर्माण कार्य एवं पाइपलाइन विस्तारीकरण का कार्य चल रहा है। जहां सीमेंट सड़कों के साथ-साथ प्रधानमंत्री सड़क योजना से बनाई गई पक्की सीसी नाली को तोड़कर पाइप लाइन का विस्तारीकरण कार्य किया जा रहा है। ऐसे में जल जीवन मिशन से कार्य करने वाले ठेकेदार द्वारा बिना अनुमति के सीसी नाली सड़क को खोखला करने के साथ-साथ तोड़ दिया गया है। जिससे ग्राम पंचायत द्वारा निर्माण की गई सीमेंट सड़क टूटने एवं नाली के टूटने से ग्राम पंचायत और ठेकेदार के साथ सरकार को लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है। 

इस संबंध में ग्राम पंचायत सचिव राजकुमार मराठे ने फ़ोन पर बताया कि ठेकेदार द्वारा ग्राम पंचायत के  वार्डों की सड़क तोड़ने के लिए किसी भी प्रकार से एनओसी याने अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं लिया गया है। इस तरह सड़कों और सीसी नालियों को तोड़कर जल जीवन मिशन को पूरा करना कितना सही है यह तो विभागीय अधिकारी ही बता सकते हैं।

Post a Comment

और नया पुराने