कलेक्टर ने नगरीय निकायों की स्वच्छता संबंधी ली बैठक
मंडला। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर हर्षिका सिंह के द्वारा 21 जनवरी 2022 को मुख्य नगरपालिका अधिकारी सहित संबंधितो की बैठक ली गई। बैठक में स्वच्छ सर्वेक्षण में नगर की अच्छी रैकिंग जाने हेतु मुख्य नगरपालिका अधिकारी आर.के.कुवेती, सुश्री एस. रूखसार अली स्वच्छ सर्वेक्षण नोडल अधिकारी को जरूरी निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि डोर- डोर कचरा कलेक्शन वाहन में जीपीएस सिस्टम अनिवार्य रूप से चालू कराएं। घरों से निकलने वाला गीला व सूखा कचरा स्त्रोत स्थल पर अलग-अलग करके ले, साथ ही जीवीपी (कचरा अड्डा) को समाप्त करते हुए उक्त स्थल का सौंदर्यीकरण करना सुनिश्चित कराये। सार्वजनिक स्थानों पर रखकर गंदगी करने वालों के ऊपर चालानी कार्यवाही करे।
कलेक्टर ने सामग्री प्रबंधन हेतु फेसलेटी सेंटर (एमआरएफ) का निर्माण पूर्ण करने, साथ ही सिंगल यूज प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग न करने नगर में रहने वाले आम नागरिकों में सोशल मीडिया, स्वच्छता एप के माध्यम से स्वच्छता से संबंधित शिकायत करने हेतु जागरूकता लाने, नगर में स्थित जल स्त्रोत को साफ स्वच्छ रखने के लिए लोगो में जागरूकता लाने के निर्देश दिये।
नगर पालिका के जनप्रतिनिधियों के द्वारा नगरवासियों से स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में मंडला को नं. 01 बनाने में सहयोग प्रदान करने, साथ ही गीला व सूखा कचरा को नगरपालिका के कचरा वाहन में प्रदाय करने एवं नगर के सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी न करने की अपील की है।
إرسال تعليق