15 दिन से नहीं है आधे गांव में बिजली, ऑनलाइन पढ़ाई में बच्चों को परेशानी
लांजी। पूरे देश में मुफ्त की बिजली पर राजनीतिक घमासान मचा है, इधर सरकार के बिजली देने में हाथ-पांव फूल रहे हैं। 15 दिन से खराब ट्रांसफॉर्मर अधिकारयों को पसीना आ रहा है। विकासखंड लांजी के ग्राम फोफसा स्कूल चौक में लगा ट्रांसफॉर्मर 15 दिन से खराब पड़ा हुआ है। बिजली कंपनी के जिम्मेदार अधिकारियों ने अभी तक इस ओर ध्यान नहीं दिया है। जबकि क्षेत्रीय रहवासी कई बार शिकायत कर चुके हैं। लाइट नहीं होने के कारण आधे गांव में अंधेरा पसरा हुआ है। इससे जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं पीने के पानी व मच्छरों के प्रकोप से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। परेशान ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक सुश्री हिना कावरे को आवेदन देकर ट्रांसफॉर्मर बदलवाने की मांग की है।
15 दिन से गांव में नहीं है बिजली, जनजीवन अस्त-व्यस्त
गांव के ग्रामीण मुर्लीधर बावनथेडे ने बताया के गांव के स्कूल चौक में बिजली सप्लाई के लिए विद्युत विभाग द्वारा 63 केवी का ट्रांसफॉर्मर लगाया गया है। इस ट्रांसफॉर्मर से गांव के आधे घरों के कनेक्शन हैं और इसी ट्रांसफार्मर से किसान भी अपने खेती में सिंचाई करते हैं जिस कारण ट्रांसफार्मर अधिक लोड नहीं झेलने के कारण आए दिन जल जाता है परंतु इस बार इस ट्रांसफॉर्मर को जले हुए लगभग 15 दिन बीत गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि 65 केवी ट्रांसफॉर्मर के जगह 100 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया जाए, जिससे किसान अपनी खेती में भी पानी चला सके और ग्रामीणों को भी दिक्कतों का सामना ना करना पड़े ट्रांसफॉर्मर को बदलने के लिए लोग बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अभी तक किसी ने भी ध्यान नहीं दिया है।
बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई ठप्प
लाइट नहीं होने के कारण बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई में भी भारी दिक्कतों का सामना उठाना पड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर लाइट नहीं होने के कारण सबसे ज्यादा परेशानी छोटे बच्चों और महिलाओं को झेलना पड़ रही है, गांव में लाइट नहीं होने के कारण जहां पेयजल की समस्या बढ़ गई है। वहीं मच्छर से मलेरिया जैसी गंभीर बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है।
विधायक से कार्रवाई की मांग
लाइट नहीं होने से परेशान ग्रामीणों ने विधायक से मांग की है कि शीघ्र ही कार्रवाई कर गांव के ट्रांसफॉर्मर को बदलवाने के लिए निर्देशित करें ताकि लोगों को राहत मिल सके। ट्रांसफार्मर बदलने की मांग करने वालों में प्रेम लाल, नीलकमल, रिंकू बावनथडे, मनोज मोरघडे, एंकट, तरुण मोरघडे, आनंद ठाकरे, रामेश्वर ठाकरे, महेश बावनथेडे, नरेश गौतम, राजू बोपचे, देवेंद्र टेम्भरे,सहित अन्य लोग शामिल हैं
إرسال تعليق