मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव भाजपा में शामिल

मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं अपर्णा यादव


नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठतम नेता मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने भाजपा में शामिल हो गईं हैं ।

पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बेटे प्रतीक यादव से श्रीमती अपर्णा यादव की शादी हुई है। श्रीमती यादव 2017 में लखनऊ कैंट से विधानसभा चुनाव लड़ चुकी हैं। इस चुनाव में वे भाजपा प्रत्याशी से हार गईं थीं। 

उत्तर प्रदेश भाजपा इकाई के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और राज्य के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में अपर्णा यादव भाजपा में शामिल हो गईं। इसके बाद उन्होंने पार्टी के अध्‍यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से मुलाकात की।

श्री मौर्या ने कहा कि श्रीमती यादव की विचार धारा हमेशा से भाजपा से प्रभावित रही है जैसा उनके बयानों से प्रतीत होता था। श्री मोदी और श्री आदित्यनाथ के नेतृत्व में जो विकास हो रहा है, यह देखते हुए बहुत लोग भाजपा में आ रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि श्री मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता हैं। इन्हीं के बेटे प्रतीक यादव की शादी श्रीमती अपर्णा यादव से हुई है। श्रीमती यादव 2017 में लखनऊ कैंट से विधानसभा चुनाव लड़ चुकी हैं।

Post a Comment

أحدث أقدم