कर्नाटक : सीएम बसवराज बोम्मई और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नलिन कुमार कटील कोरोना पॉजिटिव


बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सोमवार को कहा कि वह कोविड -19 संक्रमित हो गये हैं एवं उनमें हल्के लक्षण हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि वह ठीक है और घर में पृथक-वास में हैं।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ जांच मैं आज कोविड-19 संक्रमित निकला, मुझे हल्के लक्षण हैं। मेरा स्वास्थ्य अच्छा है, मैं घर में पृथक-वास में हूं। मैं उन सभी से अपने आपको अलग-थलग कर लेने एवं जांच कराने का अनुरोध करता हूं जो हाल में मेरे संपर्क में आये। ’’

वह मशहूर साहित्यकार चंद्रशेखर पाटिल के अंतिम संस्कार, कोविड-19 रोधी टीकाकरण की एहतियाती खुराक को शुरू करने, प्रशासनिक सुधार की बैठक एवं पूर्व कुलपतियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठके समेत आज कई सरकारी कार्यक्रम में शामिल हुए।

हाल में बोम्मई के मंत्रिमंडलीय सहयोगी राजस्व मंत्री आर अशोका तथा प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री बी सी नागेश कोविड संक्रमित हुए थे। दक्षिण कन्नड़ के सांसद और भाजपा की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष नलिन कुमार कटील सोमवार को कोविड-19 संक्रमित हो गये हैं। यह दूसरी बार है कि नलिन दूसरी बार कोरोना वायरस की चपेट में आये हैं।

इससे पहले वह अगस्त, 2020 में इस महामारी की पहली लहर के दौरान संक्रमित हुए थे। कटील ने ट्वीट में कहा कि वह कोविड संक्रमित हो गये हैं और फिलहाल उनके शरीर में कोई लक्षण नहीं है एवं वह ठीक हैं। उन्होंने उनके संपर्क में आये व्यक्तियों से जांच कराने का भी अनुरोध किया।

Post a Comment

और नया पुराने