तेज रफ़्तार कार चालक ने खड़े वाहनों को मारी टक्कर, दुकान का शटर टूटा


बालाघाट। बैहर रोड पर भरवेली की ओर से तेज गति से आ रहे एक कार चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए एक अर्टिका कार को टक्कर मारते हुए घर के सामने खड़ी एक बुलेरो वाहन व दुकान के शटर को टक्कर मार नुकसान पहुंचाया। कार का एयर बेग खुल गया तो चालक को किसी तरह की चोट नहीं आई नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। कार भी बुलेरो व शटर से टकराने से क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना के बाद लोगों का मौके स्थल पर भारी जमावड़ा लग गया और इसकी सूचना कोतवाली थाना में मिलने पर मौके पर कोतवाली टीआई कमलसिंह गेहलोत  के साथ यातायात पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। क्षतिग्रस्त कार व चालक को कोतवाली लाया गया।

जानकारी के अनुसार कार चालक मलाजखंड निवासी बताया गया है जो बुधवार की दोपहर करीब 1.30 बजे कार से बालाघाट आ रहा था। इस दौरान बैहर रोड बालाघाट में कार चालक ने वाहन अनियंत्रित होने से मुन्ना तारन की अर्टिका कार व बैहर रोड में असरार मदनी की घर के सामने खड़ी बुलेरो वाहन और राजा भाई की दुकान के शटर को टक्कर मार नुकसान पहुंचाया। इस दुर्घटना में कोई जन हानि नहीं हुई और कार चालक भी बाल-बाल बच गया।

Post a Comment

और नया पुराने