बिहार के जहानाबाद और गया में प्रदर्शनकारी छात्रों ने ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रगान गाया


जहानाबाद। रेलवे भर्ती परीक्षा आरआरबी-एनटीपीसी के परिणाम के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने गणतंत्र दिवस के मौके पर रेल की पटरी पर तिरंगा फहराया और राष्ट्रगान गाया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में जहानाबाद स्टेशन पर प्रदर्शन के चलते एक ट्रेन रुकी हुई दिख रही है। दरअसल, अभ्यर्थियों ने परीक्षा परिणाम में धांधली का आरोप लगाया है।

प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को कई स्थानों पर रेल पटरियों पर धरना दिया जिससे राज्य में ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई। विरोध प्रदर्शन के कारण मंगलवार को कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया या वैकल्पिक मार्गों पर चलाया गया। छात्रों के विरोध-प्रदर्शन के कारण पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) क्षेत्र से गुजरने वाली 25 से अधिक ट्रेनों के संचालन में बाधा उत्पन्न हुई जिससे यात्रियों को असुविधा हुई।

छात्रों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए रेलवे काफी सख्त हो गया है। हाजीपुर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बयान जारी कर कहा है कि अगर ऐसी घटनाओं में किसी भी परीक्षार्थी की संलिप्तता पाई जाती है तो उन्हें नौकरी नहीं दी जाएगी। उन्होंने छात्रों से इस बाबत निवेदन किया। कहा, छात्रों से निवेदन हैं कि वे किसी के बहकावे में ना आएं। रेलवे में नौकरी के इच्छुक परीक्षार्थी ऐसी घटनाओं में शामिल पाए गए तो उन्हें रेल और सरकारी नौकरी में जाने से रोका जा सकता है।

उधर, रेल मंत्रालय ने छात्रों के विरोध के मद्देनजर गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों और रेलवे भर्ती बोर्ड के स्तर 1 की परीक्षाओं पर रोक लगा दी है। उत्तीर्ण या अनुत्तीर्ण अभ्यर्थियों की सुनवाई के लिए एक समिति का गठन किया गया है। समिति रेल मंत्रालय को रिपोर्ट देगी।

Post a Comment

और नया पुराने