बालाघाट : कड़ाके की ठंड में आदिवासियों को बांटे कंबल

जालदा के लोराटोला में प्रबुद्ध तथागत फाउन्डेशन की पहल 

बालाघाट। प्रबुद्ध तथागत फाउन्डेशन बोरी लालबर्रा की टीम आईएएस मुकेश मेश्राम के दिशा निर्देशन में दानदाताओं की मदद से जिले के बैगा आदिवासी बाहुल्य गांव में जाकर इस कड़ाके की ठंड में लगातार कंबलों और गर्म कपड़ों का वितरण का कार्य कर रही है। 

बैहर विकासखंड के अंतर्गत आने वाली बैगा बाहुल्य गांव नव्ही पंचायत के जालदा के लोराटोला में शिविर का आयोजन कर उपस्थित भरेवाटोला जालदा, लोराटोला आदि गांव के बैगा परिवारों को सचिव महेंद्र मेश्राम, सहयोगी रफी अंसारी पत्रकार, यमलेश बंजारी, चितरंजन नेरकर, राहुल टेंभरे के द्वारा पूर्व सरपंच तातुसिहं धुर्वे व कुवरसिह धुर्वे की उपस्थिति में 150 बैगा परिवारों को कंबल व बिस्किट का वितरण किया। 

इस अवसर पर पंच रंजन मडावी, भूरा मरकाम, पलटन पंचेश्वर, भैयालाल वरकडे, वनरक्षक संतोष गौतम, करमचंद धुर्वे, लाखनसिंह धुर्वे, जेठ बैगा, कृपाल सिंह मडावी आदि लोग उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि बोरी निवासी आईएएस मुकेश मेश्राम, अनीता सी मेश्राम और उनके दोनों बच्चों तरू मेश्राम व नम्या मेश्राम की प्रेरणा से दानदाताओं द्वारा फाउन्डेशन को जिले के गरीब आदिवासी बैगाओं के लिये जरूरत की सामाग्री देकर मदद की जा रही है। अभी हाल ही में अमरनाथ मिश्रा, नितिन कोहली, खालीद मसूद लखनऊ और अल्का सिहं मऊ के द्वारा भारी मात्रा में राहत सामाग्री, कंबल, कपडे, साडी, बिस्किट सहित अनेक जरूरत की सामाग्री वितरण के लिये प्रदान की गई। 

अब तक जिले के दूरदराज क्षेत्र में जाकर शिविरों का आयोजन कर करीब 2000 कंबलों का जहां वितरण किया गया। राहत सामग्री के तौर पर खाद्यान, बिस्किट, स्कूली बच्चों को पाठ्य सामग्री, यूनिफार्म, चप्पल जूते, मॉस्क सहित अन्य वस्तुयें वितरित की जा चुकी है। जहां इस कार्य को लेकर आदिवासियों के द्वारा दानदाताओं व फांउन्डेशन की सराहना की जा रही है।

Post a Comment

أحدث أقدم