केंद्रीय विद्यालय की पहली कक्षा के लिए पंजीकरण 28 फरवरी से


नई दिल्ली। केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने अकादमिक सत्र 2022-23 के लिए दाखिला दिशा निर्देश घोषित कर दिए हैं। जिसके अनुसार पहली कक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 28 फरवरी से शुरू हो रही है। ऐसे अभिभावक जो अपने बच्चे का केवी की पहली कक्षा में दाखिला कराना चाहते हैं 21 मार्च तक वह आवेदन कर सकते हैं।

केवीएस की पहली कक्षा के लिए आवेदक की उम्र की गई 6 वर्ष
इस वर्ष नई शिक्षा नीति के तहत केंद्रीय विद्यालय संगठन ने पहली कक्षा में दाखिले की उम्र सीमा में बदलाव किया है। अब अकादमिक सत्र 2022-23 के लिए पहली कक्षा मेेंं पंजीकरण करा रहे बच्चों की उम्र सीमा को बढ़ा दिया गया है। पहले कक्षा एक में दाखिले की जो उम्र सीमा 5 वर्ष थी वह अब 6 वर्ष कर दी गई है। दाखिला नियम के अनुसार 1 मार्च 2022 तक 6 वर्ष के बालक-बालिका का दाखिला पहली कक्षा में कराया जा सकेगा।

सफल आवेदकों की पहली सूची 25 मार्च को होगी जारी
देश में स्थित कुल 1248 केंद्रीय विद्यालय पहली कक्षा में दाखिले के योग्य बच्चों की पहली सूची 25 मार्च को जारी करेंगे। वहीं सफल आवेदकों की दूसरी सूची 1 अप्रैल 2022 को जारी की जाएगी। केवीएस सफल आवेदकों की तीसरी सूची 8 अप्रैल को घोषित करेगा। केंद्रीय विद्यालय संगठन ने कहा है कि दूसरी कक्षा से लेकर अन्य कक्षाओं (11वीं को छोडक़र) के लिए अभिभावक 8 अप्रैल से लेकर 16 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।

दूसरी व उससे ऊपर की कक्षाओं में 8 अप्रैल से शुरू होंगे आवेदन
दूसरी व इससे ऊपर की कक्षाओं के लिए 21 अप्रैल को पहली सूची जारी की जाएगी। इस सूची के छात्रों का 22 से लेकर 28 अप्रैल तक दाखिला किया जाएगा। केंद्रीय विद्यालय की 11वीं कक्षा में दाखिले के लिए अभिभावकों को 10वीं कक्षा के रिजल्ट का इंतजार करना होगा। 10वीं कक्षा के रिजल्ट जारी होने के 10 दिन बाद 11वीं कक्षा के लिए पंजीकरण शुरू हो जाएंगे। 10वीं कक्षा के रिजल्ट जारी होने के 20 दिन बाद 11वीं के लिए आए पंजीकृत छात्रों की सूची जारी कर दी जाएगी। 10वीं कक्षा के रिजल्ट के 30वें दिन तक 11वीं कक्षा की दाखिला प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी।

Post a Comment

और नया पुराने