देवधर प्रीमियर लीग : रोमांचक मुकाबले में अंतिम बाॅल में मात्र 2 रनों से जीता बिरसा

न्यू ईरा बिरसा एवं देवधर वारासिवनी के बीच खेला गया क्वाटर फायनल
मैच के दौरान पूर्व नपा अध्यक्ष श्रीमती स्मिता का मनाया जन्मदिन

वारासिवनी। देवधर प्रीमियर लीग के छठवें दिन पहले क्वार्टर फाइनल देवधर वारासिवनी और बिरसा बालाघाट के बीच खेला गया। जिसमें न्यू ईरा क्लब बिरसा ने देवधर वारासिवनी को 2 रनों से पराजित कर सेमी फायनल में प्रवेश किया। इस दौरान अतिथि के तौर पर पूर्व हॉकी खिलाड़ी उपस्थित रहे। जिसमें राजेंद्र अरोरा, राजकुमार मिश्रा, राजेश भारिल्ल, सुभाष काड़े, अशोक दुबे, शलभ बैस, बसंत गिरी, अशफाक खान, उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति के पदाधिकारियों और खिलाड़ियों द्वारा किया गया। अतिथियों ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टास करवाया टॉस के पश्चात राष्ट्रगान संपन्न कराया गया। 

बिरसा ने टॉस जीतकर पहले करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 158 रन का स्कोर खड़ा किया। बिरसा की ओर से मोंटू पुसाम और नईम खान ने ओपनिंग करते हुए सधी हुई शुरुआत की किन्तु बिरसा का पहला विकेट जल्द ही 16 रनों पर गिर गया। उसके बाद ओपनर बल्लेबाज मोंटू पुसाम ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 61 बॉलों पर 9 चौके और 5 छक्के की मदद से शानदार 80 रन का योगदान दिया वही दूसरे छोर पर हीरालाल ने 42 बॉल पर 4 चौकों 1 छक्के की मदद से 38 रन का योगदान दिया। वहीँ देवधर वारासिवनी के गेंदबाज कुलदिप पटले ने हैट्रिक के साथ एक ओव्हर मे 4 विकेट लिये। 

मात्र 2 रनों से हारा देवधर 

क्वार्टर फाइनल मैच में देवधर द्वारा 158 रनों का पीछा करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 156 रन ही बना पाई देवधर की ओर से ओपनिंग करने आए बल्लेबाज अनिल कांबली और राजा चैरसिया ने अच्छी शुरुआत की। देवधर का पहला विकेट 16 रन पर गिरा बल्लेबाज राजा चौरसिया ने 46 बॉल पर 10 चौके और दो छक्कों की मदद से 62 रन बनाए बल्लेबाज अनिल कांबली ने 16 बालों पर दो चौकों की मदद से 11 रन बनाए। एक समय तो ऐसा लग रहा था कि देवदार काफी आसानी से यह मैच जीत लेगा किंतु कुलदीप पटेल का चैथा विकेट 135 रन पर गिरने के बाद पांचवां विकेट मिथुन मिश्रा का 145 रनों पर छठवां विकेट राहुल सहारे का 155 रनों पर 7 विकेट चंदू यादव का 155 रनों पर गिरने से देवधर लड़खड़ा गई। यह मैच उस समय काफी रोमांचक हो गया जब 6 गेंदों मे मात्र 6 की आवश्यकता थी। किन्तु इस रोमांचकारी मुकाबले में देवधर मात्र 2 रनों से पराजित हुआ। 

मैच में एंपायर की भूमिका संजय रजक और टिंकू रामटेके ने निभाई कॉमेंटेटर की भूमिका आधार मोदी, विनायक मार्को, देहरादून से आये कॉमेंटेटर अलंकार, सुनील पिपरेवार, मुकेश ऊके ने अत्यंत प्रभावशाली ढंग से निभाया। स्कोरर की भूमिका अमन डहरवाल, रोहित चौहान, समीर नेवारे ने निभाई। 

इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में संस्थापक सदस्य राजेश परयानी, अरविंद शुक्ला, पंकज वर्मा, दीपक आड़े, डॉ रविन्द्र ताथौड़ और आयोजन समिति की ओर से महेंद्र मिश्रा अध्यक्ष, संतोष आड़े सचिव, अरविंद शुक्ला, मिथुन मिश्रा, राजा चौरसिया सहसचिव, तरुण मोहरकर, बंटी मिश्रा उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष प्रबल जायसवाल, आदित्य कुल्हाडे, मुकेश ऊके मैनेजर उपस्थित रहे। मीडिया प्रभारी की भूमिका विनोद मिश्रा और कैलाश कसार ने निभाई । 

बल्लेबाज मोंटू पुसाम पुरस्कृत

मैच के मैन ऑफ द मैच 61 गेंदों में 80 रन देने वाले बिरसा के बल्लेबाज मोंटू पुसाम को ग्रंथ बिल्डकॉम वारासिवनी के प्रोपराइटर जीतू नगपुरे, प्रबल मिश्रा द्वारा पुरस्कृत किया गया। 

पूर्व नपा अध्यक्ष श्रीमती स्मिता का मनाया जन्मदिन

पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती स्मिता का जन्मदिन को लेकर पूरे दिन सोशल मीडिया पर बधाईयों का दौर चलता रहा। वहीँ मैच देखने पहुंचे जायसवाल दम्पत्ति का देवधर आयोजन समिति की ओर से मध्यप्रदेश खनिज निगम अध्यक्ष व विधायक प्रदीप जायसवाल की उपस्थिति में केक काटकर जन्मदिन मनाया। इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थितों ने श्रीमती जायसवाल को जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं। 

    

Post a Comment

और नया पुराने