आम बजट : टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं, क्रिप्टोकरंसी की इनकम पर लगेगा 30% टैक्स, कॉरपोरेट टैक्स 18 से घटाकर 15% किया !

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को लोकसभा में 39.45 लाख करोड़ का आम बजट पेश किया। बजट से हालांकि मध्यम वर्ग को निराशा ही हुई है क्योंकि बजट में टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अपने भाषण में सीतारमण ने आयकर स्लैब पर कोई बात नहीं की जिसका सीधा मतलब यह है कि इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके अलावा क्रिप्टोकरंसी से होने वाली इनकम पर 30 फीसदी टैक्स लगा दिया गया है। वहीं कॉरपोरेट टैक्स 18 से घटाकर 15 फीसदी कर दिया गया है। सीतारमण ने बजट में 16 लाख नौकरियां देने का भी वादा किया है। वित्त मंत्री के बजट पेश करने के बाद लोकसभा कल तक के लिये स्थगित कर दी गयी है। 2022-23 से डिजिटल रुपया लांच करने की भी घोषणा की गयी। वित्त मंत्री ने कहा कहा कि आगामी वित्त वर्ष में भारत की आर्थिक वृद्धि 9.2% रहने का अनुमान है।

 
बजट में की गयी अन्य घोषणाएं.....

- एनपीएस में कर्मचारी के 14 फीसदी योगदान पर टैक्स छूट

- आयकर रिटर्न में गड़बड़ी होने पर 2 साल तक सुधार कर सकेंगे

- देश के 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट शुरू की जाएंगी

- गंगा किनारे 5 किमी दायरे में ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा

- हाईवे विस्तार पर 20 हजार करोड़ रुपए होंगे खर्च

- पीएम ई विद्या प्रोग्राम के तहत 'वन क्लास, वन टीवी चैनल' का विस्तार होगा

- किसानों की आय को बढ़ाने के लिए पीपीपी मोड में योजना शुरू की जाएगी

- हर तरह के कैपिटल गेन पर अब 15 फीसदी टैक्स

- सहकारी समितियों का टैक्स घटाकर 15 फीसदी किया गया

- डेढ़ लाख डाकघरों में कोर बैंकिंग सेवाएं मिलेंगी

- भविष्य की तकनीक और चिप्स के इस्तेमाल से बने ई-पासपोर्ट जारी होंगे

- ज़मीन के लिए 'वन नेशन, वन रजिस्ट्रेशन' होगी

- तीन साल में 400 'वंदे भारत' ट्रेनें शुरू होंगी

- 80 लाख नए सस्ते घर दिए जाएंगे  

- न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीद के लिए 2.37 लाख करोड़

- ड्रोन टेक्नोलॉजी पर स्टार्ट-अप के लिए 'ड्रोन शक्ति' कार्यक्रम

- 3.8 करोड़ घरों में नल के पानी के लिए 60,000 करोड़ रुपये आवंटित.

Post a Comment

और नया पुराने