अहमदाबाद सीरियल बम धमाका : 38 दोषियों को मृत्युदंड, 11 को उम्रकैद


अहमदाबाद/गुजरात। अहमदाबाद की एक विशेष अदालत ने शहर में 2008 में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले में 38 दोषियों को शुक्रवार को मौत की सजा सुनायी। इन धमाकों में 56 लोगों की मौत हो गयी थी और 200 से अधिक घायल हो गए थे। विशेष अदालत के न्यायाधीश एआर पटेल ने मामले में 11 अन्य दोषियों को मौत तक उम्रकैद की सजा भी सुनायी। 

अदालत ने आठ फरवरी को मामले में 49 आरोपियों को दोषी ठहराया था और 28 अन्य को बरी कर दिया था। गौरतलब है कि शहर 26 जुलाई 2008 को एक के बाद एक हुए धमाकों से दहल गया था। अदालत ने पिछले साल सितंबर में 77 आरोपियों के खिलाफ मुकदमे की सुनवाई पूरी की थी। कुल 78 आरोपियों में से एक गवाह बन गया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post