सेल्फी के चक्कर में ट्रेन से कटे 4 युवक

हादसे के बाद जांच करते पुलिसकर्मी।

गुरुग्राम/हरियाणा। बसई रेलवे स्टेशन के पास सेल्फी के रोमांच के कहर में 4 युवकों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। हादसे के समय चारों युवक चलती रेल के सामने फोटो खिंचवाने के लिए खड़े थे, जिन्हें तेज रफ्तार ट्रेन ने चपेट में ले लिया। हादसा मंगलवार शाम करीब सवा 5 बजे के आसपास हुआ। बसई रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। निर्माणाधीन आरओबी के चलते आसपास की काॅलोनियों में रहने वाले लोग इधर आ जाते हैं। इसी क्रम में 4 युवक रेल लाइनों पर आकर अपने मोबाइल में फोटो खींचने लगे। जब ये मोबाइल में फोटो खींचने में व्यस्त थे तो अचानक पटरी पर अजमेर शताब्दी आ पहुंची। ट्रेन की रफ्तार बेहद तेज होने के कारण युवकों को संभलने का मौका नहीं मिल पाया और ट्रेन ने चारों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद चारों शवों को कब्जे में ले लिया। देर शाम इनकी पहचान कर ली गई। चारों उत्तराखंड व यूपी के रहने वाले थे और इनकी आयु 20 से 24 के बीच बताई जा रही है।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि चारों युवक रेल की पटरियों के बीच में पहुंचकर फोटो क्लिक कर रहे थे। कभी ये पटरियों के साइड में पहुंच जाते तो कभी पटरियों पर बैठकर फोटो क्लिक करते। बताया जाता है कि हादसे के समय चारों रेल की पटरियों पर बैठे थे। एक युवक तीनों के फोटो खींच रहा था कि अचानक ट्रेन आ गई और इन्हें बचने का मौका नहीं मिला। जिस शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में ये लोग आए वह दिल्ली के सराय रोहिला से राजस्थान के अजमेर जा रही थी। पुलिस के अनुसार यह हादसा है या सामूहिक आत्महत्या विस्तृत जांच के बाद में ही कुछ कहा जा सकेगा।

Post a Comment

और नया पुराने