मानकुँवरबाई कालेज की छात्राओं ने किया घुघवा फाॅसिल्स पार्क और गोमुख का शैक्षणिक भ्रमण
जबलपुर। शासकीय मानकुँवरबाई कला एवं वाणिज्य स्वशासी महिला महाविद्यालय, जबलपुर के भूगोल विषय की स्नातकोत्तर स्तर की छात्राएं क्षेत्रीय अध्ययन हेतु घुघवा फाॅसिल्स पार्क शहपुरा जिला डिण्डौरी मध्यप्रदेश एवं गोमुख गौर नदी का भौगोलिक भ्रमण किया गया।
अध्ययन को सम्पन्न करने के लिए छात्राएं महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. लीला भलावी के निर्देशन और भूगोल विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर डाॅ. ब्रम्हा नन्द त्रिपाठी के मार्गदर्शन में दोनों स्थलों का भ्रमण वार अध्ययन किया गया। भूगोल विभाग की सह प्राध्यापक डाॅ. किरण कुमार और डाॅ. अजय तिवारी अतिथि विद्वान भूगोल ने छात्राओं को अध्ययन करने में सहयोग प्रदान किया।
इस एक दिवसीय अध्ययन यात्रा में 40 छात्राओं और प्राध्यापकगणों ने सह-तथ्यों को एकत्रित किया गया। घुघवा शहपुरा तहसील के घुघवा ग्राम में स्थित है। 75 एकड़ भू-भाग में वृक्षों, पत्तों के दुर्लभ आकर्षण जीवाश्मों का पाया जाना यह बताता है कि लगभग 150 मिलियन वर्ष पूर्व ये सभी भारत देश के मध्यप्रदेश राज्य के इस स्थान पर सजीव रहे होंगे।
गौर नदी पर प्राकृतिक रूप से निर्मित जल स्रोत गोमुख का अध्ययन
घुघवा राष्ट्रीय उद्यान का भ्रमण करने के पश्चात् छात्राओं एवं प्राध्यापकगण ने गौर नदी पर प्राकृतिक रूप से निर्मित जल स्रोत गोमुख जाकर नदी तटीय प्राकृतिक वातावरण का अवलोकन और अध्ययन किया गया।
एक टिप्पणी भेजें