कोरोना : देश में 83,876 नये मामले, 895 और मरीजों की मौत


प्रतीकात्मक चित्र

नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 83,876 नए मरीज मिलने के बाद देश में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,22,72,014 हो गई। देश में करीब 32 दिन बाद दैनिक मामले एक लाख से कम सामने आए। 

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 से 895 और लोगों की मौत के बाद, संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5,02,874 हो गई। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 11,08,938 रह गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 2.62 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,16,073 की कमी दर्ज की गयी। 

देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 96.19 प्रतिशत है। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के 895 मामले सामने आए। इनमें से केरल में 515 और महाराष्ट्र में 66 मामले सामने आए।

Post a Comment

أحدث أقدم