कड़कड़ाती ठण्ड में संस्था ने समाजसेवा कर कराया गर्मी का अहसास

खुरसीटोला में बांटे कंबल व मॉस्क, बिस्किट और गर्म टोपा पाकर खिल उठे नन्हे बच्चों के चेहरे
बालाघाट। प्रबुद्ध तथागत फांउन्डेशन बोरी लालबर्रा की टीम बालाघाट जिला मुख्यालय से 80 किमी दूर परसवाडा विकासखंड के अंतर्गत आने वाली झिरिया पंचायत के आदिवासी बाहुल्य गांव खुर्सीटोला पहुंची। जहां आंगनबाड़ी परिवेक्षक श्रीमति अनामिका जैन के सहयोग से शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें गांव के 100 बैगा गोंड आदिवासी परिवारों को सचिव महेंद्र मेश्राम, सहयोगी रफी अंसारी, पत्रकार यमलेश बंजारी, आशीष श्रीवास, राहुल टेंभरे, नीरज काकोटिया और समाजसेवी अनिल कुमार मोदी व तातूसिंह धुर्वे द्वारा गर्म कंबल, बिस्किट, मॉस्क और छोटे बच्चों को गर्म कैप का वितरण किया गया। जबकि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज पांडेय के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसवाडा से पहुंची महिला स्वास्थ्यकर्मी इश्वर्ता एएनएम, माया चावले एएनएम, एच. पिल्ले एएनएम और आशा कार्यकर्ता सरला मरकाम के द्वारा उपस्थित महिला पुरूष और बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हे दवाईयां दी गईं । इस दौरान आयोजित शिविर को सफल बनाने में आंगनबाड़ी परिवेक्षक श्रीमति अनामिका जैन, आरूषी जैन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रीति कुमारी दुबे, लक्ष्मी रामानंदी और सुखवती धुर्वे का विशेष सहयोग रहा।

Post a Comment

और नया पुराने