मध्यप्रदेश : सीएम शिवराज फिर हुआ कोरोना, ट्वीट कर दी जानकारी


भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान फिर से कोरोना संक्रमित हो गए हैं, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कोविड 19 से संक्रमित होने की जानकारी दी है।

सीएम शिवराज ने कहा कि मेरे सम्पर्क में आने वाले सभी साथियों से मेरा निवेदन है कि अपना टेस्ट ज़रूर करवा लें, साथ ही यह आग्रह है कि मेरे संपर्क में आने वाले सभी साथी भी तुरंत प्रभाव से अपने आप को आइसोलेट कर लें।

कोरोना काल में यह दूसरी बार है जब सीएम शिवराज इस वायरस की चपेट में आए हैं। इससे पहले जुलाई 2020 में सीएम शिवराज सिंह चौहान कोरोना से संक्रमित हो गए थे। 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट में लिखा- मैंने अपना RTPCR, COVID19 टेस्ट कराया है जिसमें मैं कोविड पॉजिटिव आया हूं, मुझे सामान्य लक्षण है। कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए मैंने स्वयं को आइसोलेट किया है। आगामी सभी कार्य मैं वर्चुअली करूंगा। कल संत शिरोमणि रविदास जयंती के कार्यक्रम में, मैं वर्चुअली शामिल रहूंगा।


मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा- मां पीतांबरा से प्रार्थना है कि आप यथाशीघ्र स्वस्थ होकर पुनः सार्वजनिक जीवन में सक्रिय हों। 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्वीट में लिखा, बाबा महाकाल से आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं। 

वहीं, कमल नाथ ने ट्वीट कर लिखा- सीएम शिवराज सिंह चौहान के अस्वस्थ होने की जानकारी मिली है। ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

Post a Comment

أحدث أقدم