बालाघाट : सहकार से ही होगा उद्धार : ए.पी. तिवारी


बालाघाट। सहकारिता के क्षेत्र में गरीब परिवारों को रोजगार से जोड़ने, महिलाओं को स्वसहायता समूह के माध्यम से आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने और सबके साथ सहकारिता को उंचाईयों तक ले जाने जैसे उद्देश्यों के साथ काम कर रही सहकार भारती की जिला कार्यकारिणी की घोषणा सहकार भारती प्रदेश सहसंगठन प्रमुख श्रीमती किरण मरावी, जिलाध्यक्ष ए.पी. तिवारी और महिला संगठन जिला प्रमुख श्रीमती मधु शुक्ला के आतिथ्य में बैठक आयोजित  की गई। 

बैठक का शुभारंभ सर्वप्रथम भारत माता और संस्थापक स्व. लक्ष्मणराव इनामदार के छायाचित्र पर माल्यार्पण के साथ की गई। बैठक में सहकार भारती के अगले कार्यक्रम पर चर्चा और विगत कार्यों की समीक्षा के बाद जिलाध्यक्ष ए.पी. तिवारी द्वारा जिला कार्यकारिणी की घोषणा की गई। जिसमें जिला महामंत्री शारदा प्रसाद शिव, जिला उपाध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी, जितेन्द्र नगपुरे, ओंमकार माहुले, शत्रुघन असाटी, जिला संगठन प्रमुख हेमन रनगिरे, जिला कोषाध्यक्ष अखिलेश नगपुरे, जिला कार्यालय मंत्री दिलीप मिश्रा, जिला मंत्री किरण नंदेश्वर, दिनेश नगपुरे, गोल्डी मिश्रा (आश्मां), जिला विपणन प्रमुख अतुल श्याम सुंदर अग्रवाल, जिला महिला प्रमुख श्रीमती मधु शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष चेतना पाटिल, कीर्ति अग्रवाल, ईमला पटले, हर्षा बिसेन, जिला डेयरी प्रकोष्ठ प्रमुख पारवता परमार, जिला मंत्री रीता चौधरी, माया बिसेन और नीतू अग्रवाल के नाम की घोषणा की गई। इस अवसर पर मनोनित कार्यकारिणी का तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया।

जिलाध्यक्ष ए.पी. तिवारी ने बताया कि सहकार भारती, बिन सहकार उद्धार नहीं, के भाव के साथ हर क्षेत्र में कार्य करती है। विगत दिनों में सहकार भारती ने धान खरीदी केन्द्रो में जाकर निरीक्षण किया और अव्यवस्थायें पाये जाने पर उसका निराकरण भी किया। जिसका कार्य विस्तृत क्षेत्र है, आज सहकारी भारती की जिला कार्यकारिणी की घोषणा कर पूरे जिले के प्रत्येक क्षेत्र को प्रतिनिधित्व देने का काम किया गया है, ताकि सहकार भारती से हर वर्ग जुड़कर लोगों के हितों पर काम कर सकें।

Post a Comment

أحدث أقدم