विधायक ने वापस ले ली कोरोना काल में दी एम्बुलेंस


मण्डला। जिले की निवास विधानसभा के कांग्रेस के विधायक डाॅ. अशोक मर्सकोले ने कोरोना काल में दी एम्बुलेंस वापस ले ली है । इस बारे में विधायक डाॅ. अशोक मर्सकोले कहना है क़ि एम्बुलेंस का कोई उपयोग न होने के कारण वापस ले लिया गया है।  हालाकि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की हालत किसी से छुपी नहीं है। ऐसे में  
विधायक द्वारा एम्बुलेंस वापस लिया जाना आश्चर्य का विषय है। 

निवास विधायक मर्सकोले ने अपने विधानसभा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में एम्बुलेंस दी गई थी,परन्तु यह एम्बुलेंस केवल फोटो खिंचवाने तक मौजूद रही।  नारायणगंज, बीजाडांडी, निवास और मोहगांव विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई कि विधायक द्वारा दिए गए एम्बुलेंस हमें देते हुए की फोटो खींचकर एम्बुलेंस को अनुपयोगी बताकर विधायक द्वारा एम्बुलेंस वापस ले लिया गया और आज तक फोटो खींचने के बाद से एम्बुलेंस स्वास्थ्य केन्द्रों पर नहीं आई।  जिसकी शिकायत हमारे द्वारा सांसद से भी की गई है। मण्डला सांसद फग़्गन सिंह कुलस्ते ने भी दिए गए एम्बुलेंस को वापस ले जाने के मामले की जांच कराने की बात कही है। वहीं विधायक मर्सकोले का कहना है कि मेरे द्वारा दिए गए एम्बुलेंस किसी शासकीय निधि के अंतर्गत नहीं दिया गया था। मैंने अपने मित्र से मांगकर एम्बुलेंस अपने विधानसभा क्षेत्र के सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपयोग के लिए दिया था परन्तु तीन-चार दिनों तक दिए गए एम्बुलेंस का उपयोग नहीं किया जा रहा था। इसलिए मैंने अपने द्वारा दी गई एम्बुलेंस वापस ले ली। सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि जनसुविधा को लेकर किसी जनप्रतिनिधि द्वारा दी गई एम्बुलेंस को वापस लेना कहाॅं तक उचित है। इस मामले में क्षेत्र के लोगों का कहना है कि जनता से वाहवाही लूटने को लेकर विधायक द्वारा किसी और चिकित्सालय से एम्बुलेंस लाकर फोटो खींचकर विधायक द्वारा वापस ले लिया गया और स्वास्थ्य केन्द्रों में एम्बुलेंस सौंपने की फोटो खींचकर फोटो के माध्यम से जनता को एम्बुलेंस के नाम से गुमराह कर वाहवाही लूटी गई। जिसके लिए स्वास्थ्य केन्द्रों में एम्बुलेंस सौंपने की फोटो का उपयोग किया गया है, जबकि वास्तविकता में सभी एम्बुलेंस स्वास्थ्य केन्द्रों में गायब हैं।

इनका कहना है

विधायक द्वारा जो एम्बुलेंस दिया गया था, उनके द्वारा एम्बुलेंस सौंपने की फोटो खींचकर वापस ले लिया गया।
डॉ.विजय पैखवार, बीएमओ निवास

मैंने किसी शासकीय निधि से नहीं बल्कि अपने मित्र से मांगकर वो एम्बुलेंस दिए थे और उनका उपयोग नहीं होने के कारण मैंने अपने मित्र को वापस कर दिया।
डाॅ. अशोक मर्सकोले, विधायक निवास

Post a Comment

أحدث أقدم