नई दिल्ली। दिग्गज उद्योगपति राहुल बजाज का शनिवार को पुणे में निधन हो गया। 83 साल के राहुल बजाज लंबे समय से बीमार थे और उनकी तबियत बहुत अधिक खराब होने के चलते उन्हें महीने भर पहले अस्पताल में भर्ती किया गया था।
समाज सेवा में अहम योगदान देने के लिए राहुल बजाज को पद्म भूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है। वो राज्य सभा के भी सांसद रह चुके हैं।
हमारा बजाज विज्ञापन के जरिए देश के घर-घर तक पहुंचने वाले राहुल बजाज के निधन से देश में शोक की लहर फैल गई है।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने राहुल बजाज को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट कर कहा, यशस्वी उद्योजक, समाजसेवी और बजाज के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज जी को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि। पद्म भूषण से सम्मानित राहुल जी से मेरे अनेक वर्षों से व्यक्तिगत संबंध रहे हैं।
गडकरी ने उद्योग जगत में उनके महत्वपूर्ण योगदान को याद करते हुए कहा, विगत पांच दशकों से बजाज ग्रुप का नेतृत्व करने वाले राहुल जी का उद्योग जगत में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और परिजनों को संबल दे।
إرسال تعليق