उत्तर प्रदेश : नौकरी न देनी पड़े इसलिए भाजपा देश में रेलवे से लेकर हवाई जहाज तक को बेच रही है : अखिलेश यादव

मैनपुरी में जनसभा के दौरान समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह से बात करते हुए पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव।

फिरोजबाद। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार आरक्षण के तहत नौकरी नहीं देने के लिए देश में रेलवे से लेकर हवाई जहाज तक को बेच रही है। 

अखिलेश ने फिरोजाबाद जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘वे (भाजपा) कह रहे थे कि गरीबों को और हवाई चप्पल पहनने वालों को, विमान से यात्रा कराएंगे। 

उन्होंने सब हवाई जहाज बेच दिए, हवाई अड्डे बेच दिए, पानी का जहाज बेच दिया, बंदरगाह बेच दिया। रेलगाड़ी बिकने जा रही है। साथ ही, रेलवे की जमीन भी बिक रही है।' 

उन्होंने लोगों से कहा, ‘यह कहावत तो सुनी होगी, 'न रहेगा बांस न बजेगी बांसुरी', इसलिए वे धीरे-धीरे सब बेचे दे रहे हैं, ताकि आरक्षण से नौकरी और रोजगार न मिल पाए।'

पूर्व मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में हो रहे विधानसभा चुनाव के दौरान पहले और दूसरे चरण के मतदान में सर्वाधिक सीटें जीतने का दावा किया। 

उन्होंने कहा, ‘यह तीसरा चरण है और चौथे चरण तक सपा की सरकार बन जाएगी। जब सातवें चरण तक चुनाव पहुंचेगा तब तक भाजपा के बूथ पर भूत लोटेंगे।'

Post a Comment

Previous Post Next Post