जबलपुर : बरगी नगर पहुंची नर्मदा यात्रा, जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत


बरगी नगर। स्वामी मित्रानंद महाराज, स्वामी आत्मानंद महाराज चिन्मय मिशन की नर्मदा परिक्रमा का संस्कारधानी जबलपुर की ग्राम पंचायत तुनिया, हरदुली और मनकेडी आगमन हुआ। जहां जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक प्रदीप तिवारी, नायब तहसीलदार सुषमा धुर्वे और विकासखंड समन्वयक सोनिया सिंह की उपस्थिति में ग्रामवासियों ने भव्य स्वागत किया। हरदुली ग्राम पंचायत भवन प्रांगण में स्वामी द्वय द्वारा ग्राम वासियों को विशेष प्रकार की प्रार्थना के बारे में बताया गया तथा नर्मदा परिक्रमा के महत्व उपयोगिता तथा उद्देश्य से भी अवगत कराया गया। 

जीरो टैंक घाट पर नर्मदा आरती में हुए शामिल 

तत्पश्चात स्वामी जी द्वय बरगी बांध के जीरो टैंक घाट पर भव्य नर्मदा आरती में शामिल हुए। इस अवसर पर सच्चा प्रयास नवांकुर समिति के अध्यक्ष परवेज खान, विजय खरे, सत्येंद्र झारिया, अनिल बाथम, लखन वंशकार, पवन सैनी, सत्यम अवधिया, रीना तेकाम, रूपलाल श्रीपाल, रानू यादव, रामगोपाल झारिया, उमेश मिश्रा, पार्वती झारिया और मनकेडी ग्राम के सरपंच सचिव सहित समस्त ग्रामीणों की उपस्थिति रही ।

Post a Comment

और नया पुराने