बालाघाट : आईटीआई में सांसद प्रतिनिधि बने सिद्धांत पाटिल


बालाघाट। सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन ने सिद्धांत पाटिल को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया है।

युवाओं को व्यवसायिक शिक्षा देने वाले शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में युवा सिद्धांत पाटिल के सांसद प्रतिनिधि बनाये जाने से युवाओं को इसका लाभ मिलेगा। 

सांसद प्रतिनिधि बनाये जाने पर सिद्धांत पाटिल ने कहा कि उन्हें सांसद जी ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है, निश्चित ही यह यह एक बड़ी जवाबदारी है और इस जवाबदारी का पूरी निष्ठा और ईमानदारी से मैं इसका निर्वहन करूंगा और विश्वास दिलाता हुॅं कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की जो आवश्यकता होगी, उसे पूरा करने का हरसंभव प्रयास करूंगा।

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सांसद प्रतिनिधि बनाये जाने पर सिद्धांत पाटिल को आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन, आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश भटेरे, अल्पसंख्यक आयोग पूर्व सदस्य टी.डी. वैध, जिला पंचायत प्रधान श्रीमती रेखा बिसेन, पूर्व नपाध्यक्ष अनिल धुवारे, रेलवे सलाहकार सदस्य अरूण राहंगडाले, भाजपा नगर अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर, भाजपा अजा मोर्चा अध्यक्ष शंकरलाल टांडेकर सहित संगठन पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है।

Post a Comment

أحدث أقدم