बालाघाट : कृषि उपज मंडी समिति में सांसद प्रतिनिधि बने राकेश सेवईवार



बालाघाट। सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन ने राकेश सेवईवार को बालाघाट कृषि उपज मंडी समिति में सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। इस मौके पर राकेश सेवईवार ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है, जिसका निर्वहन वह पूरी ईमानदारी और मजबूती के साथ करेंगे। कृषि उपज मंडी से किसानों को मिलने वाली सुविधायें देने और किसानों को आने वाली समस्याओं के निराकरण में हरसंभव प्रयास किया जायेगा।

इस दौरान रेल सलाहकारी समिति सदस्य एवं सांसद प्रतिनिधि अरूण राहंगडाले उपस्थित थे। राकेश सेवईवार के सांसद प्रतिनिधि मनोनित होने पर युवा मोर्चा अध्यक्ष भूपेन्द्र सोहागपुरे, दिलीप चौरड़िया, राजेश गंगवानी, सुमित चौरे, प्रतीक  चौरावार, अखिलेश चौरे, देवेन्द्र तिवारी, मोनू श्रीवास्तव, सुशील बाजपेयी, अंकुश बाजपेयी, सरगम उपवंशी, आशीष डोहरे, तपन खान, अमित वैध, महेश डोहरे, योगराज टेंभरे सहित अन्य साथियों ने हर्ष व्यक्त किया है।

Post a Comment

और नया पुराने