लखीमपुर मामला : गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को मिली जमानत


लखीमपुर खीरी घटना का फाइल फोटो

लखनऊ। लखीमपुर हिंसा केस में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बैंच ने आज जमानत दे दी है। जानकारी के अनुसार उनके एक सहयोगी को भी ज़मानत मिल गयी है। इस मामले पर सुनवाई पहले ही पूरी हो चुकी थी। आज कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए आशीष को जमानत दे दी। आशीष मिश्रा कल तक जेल से बाहर आ सकते हैं।

इस केस में यूपी सरकार द्वारा गठित एसआईटी ने 5000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी जिसमें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष को मुख्य आरोपी बताया था। इस घटना में कुल 8 लोगों की मौत हो गयी थी।

Post a Comment

أحدث أقدم