बालाघाट। रामपायली थाना अंतर्गत ग्राम उमरवाड़ा के एक किसान की उसके खेत में स्थित मुर्गीपालन केंद्र के पास एक कमरे में गुरुवार की रात धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। शुक्रवार को घटना की जानकारी मिलने के बाद रामपायली पुलिस और बालाघाट से एफएसएल टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। मृतक मानिकराम पिता रोशनलाल राहंगडाले 55 वर्ष ग्राम उमरवाड़ा निवासी का शव बरामद किया। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध हत्या का अपराध दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मानिकराम राहंगडाले किसानी करता था। उसके खेत में ही मुर्गीपालन केंद्र है, जहां पर बकरी पालन भी किया जा रहा है और पास में सोने के लिए अलग कमरा बना हुआ है। मानिकराम राहंगडाले रोज की तरह गुरुवार की देर शाम को खाना खाकर मुर्गीपालन केंद्र के लिए निकला था। जो शुक्रवार को सुबह होने के बाद काफी देर तक घर लौटकर नहीं पाया। जिससे उसके स्वजनों ने खेत जाकर देखा तो मानिकराम सोने वाले एक कमरे में मृत हालत में पड़ा हुआ था। जिसके सिर पर चोट के निशान होने के साथ ही दीवार पर काफी खून पाया गया। घटना की सूचना पुलिस को मिलने पर बालाघाट से एफएसएल टीम बुलाकर वैज्ञानिक अधिकारी गौतमा मेश्राम सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में मौके का मुआयना किया गया और परिजनों के बयान दर्ज कर बारीकी से जांच शुरू की गई।
मामले के संंबंध में जानकारी देते हुए रामपायली पुलिस चौकी से उपनिरीक्षक शिवपूजन मिश्रा ने बताया कि ग्राम उमरवाड़ा में एक किसान खेत में बने मुर्गीपालन केंद्र के पास एक कमरे में मृत हालत में पाया गया। जिसके सिर पर चोट में निशान पाए गए हैं।
إرسال تعليق