लता मंगेशकर फाइल फोटो |
मुंबई। महान गायिका लता मंगेशकर का स्वास्थ्य बिगड़ गया है और उन्हें दोबारा वेंटिलेटर पर रखा गया है। उनका इलाज कर रहे एक चिकित्सक ने शनिवार को यह जानकारी दी।
लता (92) को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद 8 जनवरी को ब्रीच कैंडी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था, जहां डॉ. प्रतीत समदानी और डॉक्टरों की टीम की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है।
समदानी ने कहा कि वह ठीक नहीं हैं। वह इलाज के लिये आईसीयू में हैं और उन्हें दोबारा वेंटिलेटर पर रखा गया है। समदानी ने इससे पहले 29 जनवरी को कहा था कि गायिका की तबीयत में मामूली सुधार हुआ है और उन्हें वेंटिलेटर से हटाकर आईसीयू में रखा गया है।
भारतीय सिनेमा की बेहतरीन गायिकाओं में शुमार लता ने 13 साल की उम्र में 1942 में अपने करियर की शुरूआत की थी। उन्होंने विभिन्न भारतीय भाषाओं में अब तक 30 हजार से अधिक गाने गाये हैं।
إرسال تعليق