कैरियर मार्गदर्शन योजना विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण

शासकीय महाविद्यालय बरगी में व्याख्यान का आयोजन

बरगी नगर/जबलपुर l स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय बरगी ने स्वयंसेवी संस्था सच्चा प्रयास एक अभियान के सहयोग से महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को कैरियर मार्गदर्शन से संबंधित व्याख्यान का आयोजन किया गयाl व्याख्यान में विविध विषयों को लेकर सच्चा प्रयास एक अभियान संस्था के संस्थापक अध्यक्ष परवेज खान ने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ रोजगार के अवसर तथा रोजगार उन्मुखी व्यवसायिक पाठ्यक्रमों की महत्वपूर्ण जानकारी मुहैया कराई। 

श्री खान ने बताया कि बच्चे किस तरह से व्यवसायिक पाठ्यक्रमों को अपनाकर रोजगार की अपार संभावनाएं तलाश सकते हैं और अपने कैरियर को नई दिशाएं तथा बेहतर अवसर प्राप्त कर सकते हैं। श्री खान ने कहा कि विद्यार्थियों को 10वीं और 12वीं में ही अपने लक्ष्य को तय कर लेना चाहिए तथा उन्हें अपने कैरियर के प्रति सचेत रहते हुए यह हमेशा ध्यान में रखना चाहिए कि उन्हें किस और कदम बढ़ाना है और कौन सा विषय चुनना है। जिससे उन्हें महाविद्यालय की पढ़ाई पूर्ण करने के बाद रोजगार स्वरोजगार करने में कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े l 

श्री खान ने जानकारी देते हुए बताया कि आगे के सत्रों में महाविद्यालय के विद्यार्थियों को फील्ड पर ले जाकर संबंधित विषयों से रूबरू करवाते हुए प्रोजेक्ट वर्क भी कराए जाएँ जिससे छात्र अच्छी तरह समझ सकें।  

कार्यक्रम की समाप्ति पर उक्त कार्यक्रम की प्रभारी डॉ. अमिता सिंह द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया l इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य डॉ. पदमा माहेश्वरी, डॉ. पूजा सिंह, हर्ष गजभिए और महाविद्यालय का स्टाफ  उपस्थिति रहा। 

Post a Comment

और नया पुराने