बालाघाट : दोपहिया वाहनों पर फर्राटा भर रहे नाबालिग, हादसे का अंदेशा !


लांजी/बालाघाट। दोपहिया वाहनों पर नाबालिग खुलेआम फर्राटा भर रहे हैं। हादसे का अंदेशा बढ़ गया है । इसके बावजूद नियम तोड़ने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। नगर व क्षेत्र की सड़कों पर यातायात नियमों का रोजाना उल्लंघन हो रहा है। यह नजारा सिर्फ मुख्य सड़क का ही नहीं बल्कि गलियों में भी बना हुआ है। जहां स्टाइलिश मोपेड पर युवा रेसिंग लगाकर अपनी जान जोखिम में डालकर आम जनता के लिए मुसीबत बने हुए हैं। वाहनों की बेलगाम गति और नाबालिग बच्चे दोपहिया वाहन पर तीन-चार सवारी के साथ लापरवाही पूर्वक वाहन दौड़ा रहे हैं। इतना ही नहीं कई वाहन ऐसे जिन पर नंबर नहीं डला है। जबकि स्टाइलिश बाइक पर नियम विरुद्ध नंबर लिखवाए गए हैं। इससे संबंधित विभागों के अधिकारी भी जानते हैं, लेकिन नियमों तोड़ने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

मोटरसाईकल पर बैठते है दो से अधिक                   
आमतौर पर नगर में यह देखा जा रहा हैं कि मोटर साईकल पर दो से अधिक तीन से चार तक सवारियां चल रही है, वह भी बिना हेलमेट के, जिससे जान का खतरा बढ़ रहा है  और आए दिन दुर्घटना भी हो रही हैं, जिसमें लोगों कि जान तक जा चुकी है लेकिन लोग है कि मानने को तैयार तक नहीं है । लोगों को जागरूक करने के बावजूद   भी लांजी क्षेत्र के लोग बिना हेलमेट के तेज रफ्तार से बाईक दौड़ा रहे हैं।

शराब पीकर चला रहे वाहन 
क्षेत्र में अभी शादी-ब्याह का माहौल चल रहा है, जिसमें लोगों की आवाजाही बढ़ गई है लेकिन शराब पीकर चालकों द्वारा तेज रफ्तार से गाड़ियां चलाई जा रही, जिससे अप्रिय घटना कि संभावना बनी रहती है ।

बेरोकटोक दौड़ रहे बिना नंबर के ट्रक व डंपर
मार्गो पर अवैध रेत का परिवहन करते बिना नंबर के ट्रक व डंपर बेरोकटोक दौड़ रहे हैं। बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था का दावा करने वाले पुलिस अफसर और उनके मातहतों ने शायद इस तरफ से आंखें मूंद रखी हैं। यही कारण है कि ऐसी गाड़ियां नगर में बेरोकटोक दौड़ रही हैं। इतना ही नहीं, कुछ गाड़ियां तो ऐसी भी हैं, जिनकी नंबर प्लेट ही नहीं है। नियमों को धता बताने वाली इन गाड़ियों की रोकथाम पर किसी का ध्यान ही नहीं है।

नहीं मालूम नियम.कायदे
मार्गो में वाहन चालकों से पूछे जाने पर  बताया कि बाइक में अपर-डिपर की बटन तो होती है,  लेकिन वास्तविकता में इसका सही उपयोग किस जगह और क्यों किया जाता है। इसका इसकी जानकारी नहीं है।

शीघ्र शुरू की जाएगी कार्यवाही 
सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत लोगों को जागरूक किया जाता है। इसके बावजूद यातायात नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है तो शीघ्र ही कार्रवाई शुरू की जाएगी, और हमारे द्वारा समय-समय पर चालानी कार्यवाही करके लोगों का यातायात नियमों के पालन करने के लिए कहा जाता है।
- शंकर सिंह चौहान, थाना प्रभारी, लांजी

Post a Comment

أحدث أقدم