यूपी : शादी न करने पर छात्रा की सरेआम गला रेतकर हत्‍या


बागपत। बाजार से घर लौटते समय बीए की एक छात्रा की बृहस्पतिवार सुबह एक युवक ने सरेआम गर्दन रेतकर हत्या कर दी। वारदात के बाद युवक खुद कोतवाली पहुंच गया और घटना में इस्तेमाल किया चाकू पुलिस को सौंप दिया। 

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह 11 बजे रिंकू नाम का एक लड़का कोतवाली पहुंचा और बताया कि उसने दीपा (20) नाम की एक लड़की, की गर्दन पर वार किया है। उसने बताया कि लड़की के साथ उसके कथित तौर पर 8 साल से प्रेम संबंध थे। 

एसपी के अनुसार, घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने लड़की को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका के परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है।

बागपत कोतवाली पुलिस के अनुसार, बागपत के झंकार गली निवासी दीपा बीए तृतीय वर्ष की छात्रा थी और बाजार से सामान खरीदकर घर लौट रही थी। गुरुद्वारे वाली गली में पहुंचने पर नगर के ही युवक रिंकू ने चाकू से उसकी गर्दन रेत दी। गंभीर रूप से घायल दीपा को फौरन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। 

मृतका के पिता ने बताया कि युवक ने 22 फरवरी को घर पहुंचकर धमकी दी थी कि दीपा की उसके साथ शादी नहीं की तो वह उसे जान से मार देगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post