देहरादून : डाक मतपत्रों से छेड़छाड़ की वीडियाे वायरल, चुनाव आयोग ने लिया संज्ञान, मांगी रिपोर्ट


देहरादून। डाक मतपत्रों के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ से संबंधित वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी से इस पर जल्द से जल्द रिपोर्ट मांगी है। बताया जा रहा है कि यह रिकार्डिंग पिथौरागढ़ के डीडीहाट विधानसभा क्षेत्र की है।

अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी रविशंकर ने बृहस्पतिवार को कहा कि वीडियो पर पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी से रिपोर्ट मांगी गई है और उनकी रिपोर्ट मिलने के बाद ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

सेना की वर्दी पहने एक व्यक्ति के कथित तौर पर कई डाक मतपत्रों पर निशान लगाने और दस्तखत करने संबंधी वीडियो को मंगलवार को ट्विटर पर साझा करते हुए कांग्रेस महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा था कि क्या चुनाव आयोग इसका संज्ञान लेगा। 

इस बीच, पिथौरागढ़ के पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि डीडीहाट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप पाल की शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। वीडियो की सत्यता के बारे में पता लगाया जा रहा है।

Post a Comment

और नया पुराने