बरगी नगर स्कूल में उड़ाई जा रहीं कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां
बरगी नगर l शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरगी नगर संकुल अचानक पहुंचे हरदुली सरपंच पंचदेव महतो ने संकुल प्राचार्य के मौके पर ना मिलने पर गंभीर आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत जनपद और जिला पंचायत को भेजी है l सरपंच पंच देव महतो ने बताया कि उनके विद्यालय मैं अचानक पहुंचने पर न तो स्कूल के संकुल प्राचार्य उपस्थित थे न ही हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी के शिक्षक उपस्थित थे। पिछले कई महीनों से ग्रामीणों ने स्कूल की गतिविधि के संबंध में शिकायत की जा रही थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए उनके द्वारा शिकायतें आधार पर मेरे द्वारा बरगी नगर के स्कूल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि शाला का समय सुबह 10:30 बजे है,किन्तु 12:30 तक कोई भी जिम्मेदार शिक्षक एवं संकुल प्राचार्य स्कूल में उपस्थित नहीं थे। स्टाफ़ रूम व प्राचार्य कार्यालय की कुर्सी खाली पड़ी थी, स्कूल के छात्र शाला में बिना शिक्षक के बैठे नजर आए। स्कूल में न तो सेनेटाइजर की व्यवस्था थी न ही छात्रों को मास्क दिया गया था। स्कूल प्रबंधक द्वारा कोरोना गाइडलाइन की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही थी। स्कूल के शौचालय में गंदगी थी। सरपंच का कहना है की संकुल केंद्र के अंतर्गत सभी शिक्षक जबलपुर से अप डाउन करते हैं तथा अपने मुख्यालय पर कोई भी नहीं रहता संकुल प्राचार्य को स्वयं अपने मातहत शिक्षकों के साथ रोज अप डाउन करते देखा जा सकता है। स्कूल में निरीक्षण के दौरान विकास नायर, मनीष तिवारी, राजेश नामदेव, पुन्नू यादव, दीपक सराठे, पुनाराम पाठक, किशोर नागेश्वर, अशोक खत्री, विजय ठाकुर आदि उपस्थित थे
इनका कहना है
सरपंच अपने व्यक्तिगत कारणों से मुझ पर आरोप लगा रहे हैं, स्कूल हमारे हिसाब से ठीक चल रहा है।
अमर सिंह ठाकुर, प्राचार्य, संकुल बरगी नगर
एक टिप्पणी भेजें