जिला स्तरीय अभियोजन कार्यशाला का आयोजन
कार्यशाला में जिला अभियोजन अधिकारी आरके मण्डराहा, सहायक जिला अभियोजन अधिकारी मनोज कुमार वर्मा और एसडीओपी रविप्रकाश कोल उपस्थित हुए। अभियोजन अधिकारियों ने प्रकरणों के अनुसंधान के दौरान विवेचकों को आने वाली समस्याओं एवं त्रुटियों को दूर किया। साथ ही न्यायालय में पेश होने वाले चालानों की स्क्रूटनी के दौरान आने वाली समस्याओं से अवगत कराते हुए उचित मार्गदर्शन किया। पुलिस विभाग के उपनिरीक्षकों, सहायक उपनिरीक्षकों, प्रधान आरक्षकों एवं आरक्षकों ने उक्त कार्यशाला में सहभागिता कर प्रशिक्षण प्राप्त किया।
एक टिप्पणी भेजें