बेंगलुरु से दिल्ली जा रही संपर्क क्रांति ट्रेन में वारदात, संदिग्ध आरोपी वेंडर गिरफ्तार
प्रतीकात्मक चित्र |
भोपाल। शुक्रवार रात इटारसी रेलवे स्टेशन के पास चलती ट्रेन की पैंट्री कार में एक वेंडर द्वारा 21 वर्षीय महिला यात्री के साथ कथित तौर पर बलात्कार का मामला सामने आया है। शासकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी), भोपाल के एसपी हितेश चौधरी ने बताया कि कथित वारदात शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात को यशवंतपुर (बेंगलुरु) से हजरत निजामुद्दीन (दिल्ली) जा रही संपर्क क्रांति ट्रेन की पैंट्री कार में हुई, जिसके बाद संदिग्ध आरोपी को झांसी रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया।
अधिकारी ने बताया कि पीड़िता भुसावल (महाराष्ट्र) से अनधिकृत यात्री के रूप में ट्रेन के एसी कोच में सवार हुई थी, और रेलवे के एक कर्मचारी ने उसे जनरल कोच में जाने के लिए कहा था। पुलिस अधीक्षक के अनुसार वह जनरल कोच के बजाय पैंट्री कार में चली गयी, जहां एक वेंडर ने कथित तौर पर उसके साथ दुष्कर्म किया। चौधरी ने बताया कि घटना के बाद पीड़िता बदहवास हालत में भोपाल स्टेशन पर उतरी और जीआरपी को आपबीती बताई। उनके अनुसार आधे घंटे तक भोपाल में रुकने के बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हो गई, जबकि पुलिस ने कुछ वेंडरों को पूछताछ के लिए भोपाल में ही उतार लिया। अधिकारी ने बताया कि मानसिक तौर पर परेशान पीड़िता द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर शनिवार सुबह झांसी में एक संदिग्ध व्यक्ति को इसी से ट्रेन से पकड़ा गया। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।
إرسال تعليق