बालाघाट : ओबीसी महासभा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष बने संतोष परिहार


बालाघाट। ओबीसी महासभा राष्ट्रीय कोर कमेटी और युवा मोर्चा राष्ट्रीय महासचिव सुरेश कुशवाह, हेमराज गुर्जर ओबीसी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने संतोष परिहार को युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। 

ओबीसी महासभा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष संतोष परिहार ने इस महत्वपूर्ण एवं जिम्मेदारी बताते हुए संगठन ने जो विश्वास व्यक्त किया है, उसका वह पूरी निष्ठा और ईमानदारी से पालन करेंगे। 

उन्होंने कहा कि जिले में ओबीसी युवा मोर्चा से युवाओं को जोड़कर, सशक्त तरीके से ओबीसी युवाओं के हक और अधिकार की आवाज उठायेंगे। उन्होंने जिले के ओबीसी युवाओं से ओबीसी महासभा युवा मोर्चा से जुड़ने का आह्रवान किया है।

ओबीसी महासभा में संतोष परिहार के युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष बनने पर साथी ओबीसी महेंद्र लोधी, हेमंत साहू, सुरेंद्र ठाकरे, नरेंद्र पटले, आशुतोष बिसेन, बड्डू ठाकुर, गीता हनवत, सुनील बेले, संजय खोब्रागडे, भुवनसिंह कुर्राम, दिनेश धुर्वे, लक्ष्मी वाघाड़े, पूनम कुशवाहा, मोहित दमाहे, राजा नगपुरे, प्रशांत मेश्राम, सागर कठोते, कपिल मेश्राम सहित आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।

Post a Comment

और नया पुराने