जबलपुर : बिटिया की शादी पर मां-बाप के चेहरे पर आ गई करोड़ों की मुस्कान


बरगी नगर। किसी भी मां-बाप के लिए बिटिया की शादी एक सपना होता है। और जब बिटिया की शादी के लिए जाने-अनजाने ईश्वर के दूत इस जिम्मेदारी को संभाल लें तो मां-बाप के चेहरे पर करोड़ों की मुस्कान आ जाना स्वाभाविक है। कुछ ऐसा ही बरगी नगर में हुआ। 

ग्राम पंचायत बरगी के मंगसी  मोहल्ले के एक परिवार ने उस समय राहत की सांस ली जब संस्कृति संस्कार समिति जबलपुर द्वारा ग्राम इंदिरा नगर बरगी मंशी में एक परिवार की बिटिया की शादी के लिए भरपूर सहयोग दिया गया। 

बिटिया को उपहार स्वरुप गैस चूल्हा, साड़ी, स्टील की टंकी, डिनर सेट इत्यादि सामग्री  प्रदान की गई। बिटिया प्रिया यादव के पिता रामू यादव का कहना है कि इस महंगाई के दौर में उनके लिए यह मदद बहुत बड़ी है तथा मायने रखती है।  

गौरतलब है कि यह सब बरगी के समाजसेवी पवन सैनी और आरती साहू के सहयोग से हो सका। जिन्होंने संस्कार समिति को इस परिवार के बारे में बताया। 

समिति के श्रीमती मिथिलेश तिवारी, श्रीमती शोभा तिवारी, श्रीमती वनिता मालवीय, श्री यदुवंश, अरुण मिश्रा, योगेंद्र मालवीय श्रीमती आरती साहू, पवन सैनी इत्यादि समिति के सदस्य उपस्थित उपस्थित रहे। 

Post a Comment

और नया पुराने