जबलपुर से नैनपुर-चिरई डोंगरी के बीच दौड़ेगी नई ट्रेन


जबलपुर। जबलपुर रेल मंडल द्वारा जबलपुर से नैनपुर के बीच 11 फरवरी से नई यात्री गाड़ी प्रारंभ की जा रही है। इस गाड़ी का शुभारंभ शुक्रवार को दोपहर 12 बजे जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक एक पर आयोजित समारोह में वर्चुअल माध्यम से केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और जबलपुर के सांसद राकेश सिंह द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया जाएगा। इस अवसर पर आयोजित समारोह में राज्यसभा सदस्य विवेक कृष्ण तंखा, श्रीमती संपतिया उइके, विधायक अशोक रोहाणी, मंडला विधायक देवी सिंह सैयाम  की गरिमामय उपस्थिति  में यह समारोह आयोजित किया गया है।
 
इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्वरंजन ने बताया कि जबलपुर से नैनपुर के बीच पूर्व में चलने वाली यात्री गाड़ी क्रमांक 05705/06  का  नए नंबर 05713 के रूप में इनॉग्रल रन आज शुक्रवार को दोपहर 12 बजे किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह गाड़ी  नियमित रूप से  12 फरवरी से प्रतिदिन जबलपुर से प्रातः 10:35 बजे  चलकर 14:50 बजे नैनपुर पहुंचेगी। नैनपुर से इस गाड़ी को ट्रेन नंबर 05711 के रूप में चलाकर चिरईडोंगरी ले जाया जाएगा।

वापसी में उसी दिन चिरईडोंगरी से यह ट्रेन 15:55 बजे चलकर 16:30 बजे नैनपुर आएगी तथा नैनपुर से घंसौर, बरगी रेल मार्ग से जबलपुर रात 21:00 बजे पहुंचेगी।

श्री रंजन ने बताया कि ट्रेन  के शुभारंभ समारोह की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक संजय विश्वास द्वारा की जाएगी तथा दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से सांसद गण समारोह से जुड़ेंगे। यह ट्रेन जबलपुर से नैनपुर के बीच 17 स्टेशन मदन महल, कछपुरा, गढ़ा, ग्वारीघाट, जमतरा, चारघाट, बरगी, सुकरी, कालादेही, शिकारा, बिनैकी, घंसौर, पिंडरई आदि स्टेशनों पर रुकते हुए नैनपुर का सफर पूर्ण करेगी।

Post a Comment

أحدث أقدم