जबलपुर। नगर निगम के अमले ने खजरी खिरिया बायपास क्षेत्र में मुहिम चलाकर बड़ी तादाद में अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही की। एक दिन पूर्व ही कलेक्टर और निगमायुक्त ने खजरी खिरिया बायपास क्षेत्र का निरीक्षण कर निर्माण कार्यों में तेज़ी और सड़क किनारे काबिज़ अवैध कब्जों को हटाने के निर्देश दिए थे। निर्देशों के परिपालन में सम्भागीय अधिकारी संतोष अग्रवाल और मुख्य स्वच्छता निरीक्षक धर्मेंद्र राज के नेतृत्व में टीम ने बायपास एवं आसपास से लगे क्षेत्रों में मुहिम चलाकर ठेले, टपरे और अन्य कब्जों को सख्ती के साथ हटाकर उन्हें जब्त कर लिया।
इस दौरान निगम की टीम ने अतिक्रमणकारियों को भविष्य में अतिक्रमण न करने की समझाइश दी और ऐसा करने पर कड़ी कार्यवाही के साथ जुर्माना लगाने की चेतावनी दी।
उल्लेखनीय है कि निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के निर्देश पर नगरीय सीमा में सड़कों, मुख्य बाज़ारों, रहवासी क्षेत्रों एवं सार्वजनिक स्थलों पर कब्ज़ा जमाए अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया जाकर नागरिकों को राहत पहुंचाई जा रही है। साथ ही आवागमन को सुगम किया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें