मैनपुरी के अलावा आजमगढ़ की मुबारकपुर सीट से भी चुनाव लड़ेंगे अखिलेश यादव


फाइल फोटो

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल के साथ-साथ आजमगढ़ के मुबारकपुर विधानसभा सीट से भी चुनाव लड़ेंगे। सपा द्वारा सोमवार को जारी प्रत्याशियों की सूची में अखिलेश को आजमगढ़ के मुबारकपुर सीट से भी उम्मीदवार बताया गया है। अखिलेश फिलहाल आजमगढ़ लोकसभा सीट से सांसद हैं। 

गौरतलब है कि सपा अध्यक्ष मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से पहले ही अपना नामांकनपत्र दाखिल कर चुके हैं। करहल सीट के लिए मतदान 20 फरवरी को तीसरे चरण में होना है जबकि मुबारकपुर में सातवें और अंतिम चरण में 7 मार्च को वोट पड़ेंगे।

Post a Comment

أحدث أقدم